- झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक और पूर्व सीएम शिबू सोरेन का 81 वर्ष की आयु में दिल्ली में हुआ निधन.
- उनका किडनी से जुड़ी समस्याओं का इलाज दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में चल रहा था.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई नेताओं ने शिबू सोरेन के निधन पर शोक जताया है.
दिशोम गुरु के नाम से मशहूर शिबू सोरेन का सोमवार को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. यह जानकारी उनके बेटे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी. वह 81 साल के थे. हेमंत सोरेन ने 'एक्स' पर लिखा,''आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सबको छोड़कर चले गए...मैं आज 'शून्य' हो गया हूं.''उनका किडनी से जुड़ी समस्याओं को लेकर इलाज चल रहा था. झारखंड में इन दिनों सरकार चला रही झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्थापना शिबू सोरेन ने की थी. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तमाम दूसरे नेताओं ने शोक जताया है.
शिबू सोरेन का जीवन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'एक्स' पर अपने शोक संदेश में लिखा, '' श्री शिबू सोरेन जी एक जमीनी नेता थे, जिन्होंने जनता के प्रति अटूट समर्पण के साथ सार्वजनिक जीवन में अपनी जगह बनाई. वे विशेष रूप से आदिवासी समुदायों, गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने के लिए उत्साही थे. उनके निधन से दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और उनको चाहने वालों के साथ हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से बात की और संवेदना व्यक्त की. ओम शांति.''
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'एक्स' पर लिखा, ''झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के वरिष्ठतम नेताओं में से एक, श्री शिबू सोरेन जी झारखंड के उन क़द्दावर नेताओं में गिने जाते थे जिन्होंने समाज के कमजोर वर्गों विशेष रूप से जनजातीय समाज के अधिकारों और उनके सशक्तिकरण के लिए आजीवन संघर्ष किया. वे हमेशा जमीन और जनता से जुड़े रहे. मेरा भी उनसे लंबा परिचय रहा. उनके निधन से मुझे बहुत दुःख हुआ है. उनके परिवार एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम् शांति!''
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा की प्रमुख मायावती ने 'एक्स' पर लिखा,''झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के संस्थापक एवं आदिवासी समाज के जाने-माने दिग्गज नेता श्री शिबू सोरेन का आज इलाज के दौरान निधन हो जाने की ख़बर अति-दुखद. उनके पुत्र तथा वर्तमान में झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन व उनके परिवार के साथ-साथ उनके समस्त समर्थकों एवं अनुयाइयों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उन सबको इस दुख को सहन करने की शक्ति दे.''
आदिवासियों के लिए समर्पण
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एससीपी) की लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने 'एक्स' पर लिखा,''झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिबू सोरेन जी के निधन से गहरा दुख हुआ. झारखंड और आदिवासी समुदाय के लोगों के अधिकारों और कल्याण के प्रति उनका आजीवन समर्पण हमेशा याद किया जाएगा. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी, सोरेन परिवार और उनके अनुयायियों के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले. हार्दिक संवेदनाएं.''
पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्य सभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने 'एक्स' पर लिखा,''पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री "दिशोम गुरु" श्री शिबू सोरेन जी के निधन की खबर अति दुखद है. उनके निधन से झारखंड के सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति हुई है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों के लिए संबल की कामना करते हैं.'''
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने'एक्स' पर लिखा,''झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं झामुमो के संरक्षक श्री शिबू सोरेन जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. उनका जाना झारखंड के लिए एक अपूरणीय क्षति है. मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ.ॐ शांति!''
ये भी पढ़ें: पिता की हत्या ने बदली थी जिंदगी, 11 बार के सांसद, तीन बार CM रहे शिबू सोरेन की पूरी जीवनी