बोरिस जॉनसन का दौरा रद्द होने पर शशि थरूर ने किया ट्वीट, 'क्‍यों न इस बार गणतंत्र दिवस समारोह..'

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने देश में कोरोना वायरस के नये स्वरूप (स्ट्रेन) से पैदा हुए संकट के बढ़ने के चलते 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह पर भारत की अपनी निर्धारित यात्रा रद्द कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
शशि थरूर ने ट्वीट में कहा, इस बार परेड के लिए लोगों को बुलाना ‘गैरजिम्मेदाराना’ होगा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा, क्‍यों न हम इस बार जश्‍न को पूरी तरह रद्द कर दें
हमारे पास गणतंत्र दिवस पर मुख्‍य अतिथि नहीं है
कोविड की दूसरी लहर के कारण रद्द हुई है जॉनसन की यात्रा
नई दिल्‍ली:

Republic Day Ceremony: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) का भारत दौरा रद्द होने का हवाला देते हुए कहा है कि मुख्य अतिथि नहीं होने की स्थिति में इस बार गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Ceremony) को क्यों न रद्द कर दिया जाए? उन्होंने मंगलवार रात ट्वीट किया, ‘‘अब जब इस महीने बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा कोविड की दूसरी लहर के कारण रद्द कर दी गई है और हमारे पास गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि नहीं है, तो ऐसे में एक कदम आगे क्यों न जाएं और जश्न को पूरी तरह से रद्द कर दें?''

गणतंत्र दिवस परेड पर इस बार नहीं होंगे कोई मुख्य अतिथि, विदेशी मेहमान को नया न्योता नहीं : सूत्र

Advertisement

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से हाहाकार, PM जॉनसन ने किया लॉकडाउन का ऐलान

Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकसभा सदस्य थरूर ने यह भी कहा कि इस बार परेड के लिए लोगों को बुलाना ‘गैरजिम्मेदाराना' होगा. उल्लेखनीय है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन ने अपने देश में कोरोना वायरस के नये स्वरूप (स्ट्रेन) से पैदा हुए संकट के बढ़ने के चलते 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह पर भारत की अपनी निर्धारित यात्रा रद्द कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि जॉनसन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर अपना दौरा रद्द करने के लिए खेद प्रकट किया. जॉनसन को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था.

Advertisement

कोरोना संक्रमण के चलते इस बार छोटा होगा गणतंत्र दिवस समारोह

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan: पाकिस्तान के जनरल Asim Munir का अब क्या होगा? | Operation Sindoor