उभरते भारत की नई तस्वीर... शशि थरूर ने फिर पीएम मोदी की दिल खोलकर की तारीफ

कांग्रेस के असंतुष्ट नेता शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बार फिर तारीफ की है. वो पीएम मोदी के साथ कई कार्यक्रमों में नजर आ चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
shashi Tharoor
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रामनाथ गोयनका व्याख्यान में PM नरेंद्र मोदी के भाषण की खुले तौर पर प्रशंसा की.
  • पीएम मोदी ने भारत को एक उभरता हुआ मॉडल बताया और इसके आर्थिक लचीलेपन पर विशेष जोर दिया.
  • मोदी ने उपनिवेशवाद विरोधी मानसिकता और मैकाले की गुलामी मानसिकता की विरासत को पलटने की बात कही.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ की है. रामनाथ गोयनका व्याख्यान में पीएम मोदी के भाषण की प्रशंसा की. थरूर ने लिखा, प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि भारत अब सिर्फ़ एक 'उभरता हुआ बाज़ार' नहीं, बल्कि दुनिया के लिए एक 'उभरता हुआ मॉडल' है, और इसके आर्थिक लचीलेपन का ज़िक्र किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन पर हमेशा चुनावी मूड में रहने का आरोप लगाया जाता रहा है, लेकिन असल में वे लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए भावनात्मक मूड में रहते हैं.


थरूर बोले, खुशी हुई 

थरूर ने एक्‍स पर लिखा, 'कल रात इंडियन एक्‍सप्रेस के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रामनाथ गोयनका लेक्‍चर में शामिल हुआ. उन्होंने विकास के लिए भारत की 'रचनात्मक बेचैनी' पर बात की और उपनिवेशवाद-विरोधी मानसिकता पर जोरर दिया.' थरूर ने लिखा, 'कुल मिलाकर, प्रधानमंत्री का संबोधन एक आर्थिक दृष्टिकोण और एक्‍शन के लिए एक सांस्कृतिक अपील दोनों था, जिसमें राष्ट्र को प्रगति के लिए बेचैन रहने की अपील की गई. बुरी तरह सर्दी-खांसी से जूझने के बावजूद दर्शकों के बीच उपस्थित रहकर खुशी हुई!' 

पीएम मोदी का भाचनात्‍मक मोड 

थरूर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस बात पर ज़ोर दिया कि भारत 'अब सिर्फ एक 'उभरता हुआ बाजार' नहीं, बल्कि दुनिया के लिए एक 'उभरता हुआ मॉडल' है, और उन्होंने इसकी आर्थिक क्षमता का जिक्र किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन पर हर समय 'चुनावी मोड' में रहने का आरोप लगाया जाता रहा है, लेकिन असल में वह लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए 'भावनात्मक मोड' में थे.' थरूर ने कहा कि भाषण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मैकाले की 200 साल पुरानी 'गुलामी मानसिकता' की विरासत को पलटने पर केंद्रित था.  

गौरतलब है कि केरल से कांग्रेस सांसद शशि थरूर पहले भी कई मौकों पर सरकार की प्रशंसा कर चुके हैं. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के जरिये ऐसे आतंकी हमलों को लेकर भारत के नए रुख को भी सही ठहराया था. कांग्रेस के कई नेता इसको लेकर शशि थरूर की आलोचना भी कर चुके हैं. केरल या अन्य जगहों पर कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में वो पीएम मोदी के साथ नजर आ चुके हैं. 

 

Featured Video Of The Day
Delhi Blast Case: Al Falah University को कहां से मिल रही थी Funding? | ED Raids | Faridabad
Topics mentioned in this article