केंद्र की सूची में थरूर का नाम देख क्यों चौंकी कांग्रेस, क्या है वो लिस्ट वाली कहानी, पढ़िए

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि हमें केंद्र सरकार की तरफ से चार नाम सुझाने के लिए कहा गया था. इसके बाद ही पार्टी ने अपनी सूची केंद्र को सौंपी थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कांग्रेस की लिस्ट में शशि थरूर को नहीं मिली थी जगह
नई दिल्ली:

दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए केंद्र सरकार ने जिस बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल को तैयार किया है उसमें कांग्रेस नेता शशि थरूर और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हैं. केंद्र सरकार द्वारा तैयार किया गया ये प्रतिनिधिमंडल दुनिया के अलग-अलग देशों में जाकर पाकिस्तान के झूठ को सबके सामने रखेगा. खास बात ये है कि केंद्र की लिस्ट में कांग्रेस सांसद शशि थरूर का नाम देख कांग्रेस खुद चौंक गई है. पार्टी नेता इस बात से हैरान हैं आखिर ये कैसे हुआ. 

बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने प्रतिनिधिमंडल में नेताओं को शामिल करने के लिए उनसे एक लिस्ट मांगी थी. उसी लिस्ट के हिसाब से सरकार ने इस प्रतिनिधिमंडल को तैयार किया है. इस लिस्ट में कांग्रेस ने जिन नामों का सुझाव दिया था केंद्र ने उसमें से एक भी नेता को अपने मंडल में शामिल नहीं किया है. 

कांग्रेस नेता जयराम रमेश के अनुसार, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने 16 मई की सुबह कांग्रेस से अनुरोध किया था कि वे पाकिस्तान से उत्पन्न आतंकवाद पर भारत की स्थिति स्पष्ट करने के लिए विदेश भेजे जा रहे प्रतिनिधिमंडल में शामिल करने के लिए अपनी पार्टी की तरफ से चार नेताओं के नाम सुझाएं. इसके बाद ही पार्टी की तरफ से चार नामों की सूची सौंपी गई थी. कांग्रेस ने अपनी इस लिस्ट में पूर्व कैबिनेट मंत्री आनंद शर्मा, लोकसभा में पार्टी के उपनेता गौरव गोगोई, राज्यसभा सांसद डॉ. सैयद नसीर हुसैन और लोकसभा सांसद राजा बरार को शामिल किया था. इस लिस्ट में शशि थरूर का नाम नहीं था. लेकिन केंद्र ने जब प्रतिनिधिमंडल में शामिल नामों की घोषणा की तो उसमें शशि थरूर का नाम था. सरकार की इस घोषणा से ही अब कांग्रेस हैरान है. 

आपको बता दें कि संसदीय कार्य मंत्रालय ने घोषणा की है कि तिरुवनंतपुरम से चार बार सांसद रह चुके थरूर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. नामित अन्य सदस्यों में भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा, जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद संजय कुमार झा, द्रमुक की कनिमोझी करुणानिधि, राकांपा (शरद पवार गुट) की नेता सुप्रिया सुले और शिवसेना (शिंदे गुट) के सांसद श्रीकांत शिंदे शामिल हैं.

मोदी सरकार की इस रणनीति का हिस्‍सा सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के सांसद ही नहीं, बल्कि सभी दलों के सांसद भी शामिल हैं. मोदी सरकार ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को भी इस दल में शामिल किया है.मोदी सरकार की तरफ से मिली इस जिम्मेदारी को लेकर शशि थरूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

Advertisement

उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट भी किया है.इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मैं हाल की घटनाओं पर हमारे देश का दृष्टिकोण प्रस्तुत करने के लिए पांच प्रमुख राजधानियों में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए भारत सरकार के निमंत्रण से सम्मानित महसूस कर रहा हूं. जब राष्ट्रीय हित शामिल हो और मेरी सेवाओं की आवश्यकता हो,तो मैं पीछे नहीं रहूंगा.

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: डिप्टी CM पर वार..RK Singh के सवालों पर जवाब देंगे Samrat Choudhary?|Prashant Kishor
Topics mentioned in this article