शशि थरूर (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शशि थरूर का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला.
लोगों की निजी पसंद में दखलंदाजी की हद थी नोटबंदी- शशि थरूर
उन्होंने कहा कि एक देश एक कर एक 'महान विचार' था.
'टाटा लिटरेचर लाइव' के आठवें संस्करण में 'वी आर लीविंग इन ए नैनी स्टेट' विषय पर आयोजित परिचर्चा के दौरान थरूर ने कहा कि नोटबंदी लोगों को यह बताने की कवायद थी कि वे कौन से नोट रख सकते हैं. सरकार का आपसे यह कहना कि आप अपने ही खाते में रखे पैसे हासिल नहीं कर सकते, यह लोगों की निजी पसंद में दखलंदाजी की हद थी.'
यह भी पढ़ें - इस लड़के ने शशि थरूर को किया शादी के लिए प्रपोज, मिला ऐसा शानदार जवाब
इस परिचर्चा की अध्यक्षता जाने-माने पत्रकार वीर सांघवी ने की. थरूर और जेएनयू के प्रोफेसर मकरंद परांजपे परिचर्चा विषय के पक्ष में बोल रहे थे जबकि वरिष्ठ पत्रकार चंदन मित्रा और उद्योगपति सुनील अलग विषय के विपक्ष में बोल रहे थे. थरूर ने कहा कि जीएसटी की मंशा बहुत अच्छी थी. एक देश एक कर एक महान विचार है, लेकिन व्यावहारिक तौर पर इस सरकार ने जो किया है, उससे सरकार और नौकरशाहों के लिए तो कुछ बना है, पर लोगों को इससे मदद नहीं मिलेगी.
यह भी पढ़ें - सुनंदा पुष्कर की मौत मामला : दिल्ली हाईकोर्ट ने SIT जांच की याचिका खारिज की
कांग्रेस नेता ने कहा कि एक देश एक कर की बजाय हमें तीन कर दिए गए हैं, इसके भीतर छह स्लैब हैं और साल में 37 फॉर्म भरने हैं. आपके ऊपर एक ऐसी सरकार बैठी है जो आपके हर मामले में दखल दे रही है. उन्होंने बीफ पर पाबंदी की आलोचना करते हुए कहा कि इसने सिर्फ महाराष्ट्र में लाखों लोगों की रोजी-रोटी बर्बाद कर दी. थरूर ने मलयालम फिल्म 'एस दुर्गा' और मराठी फिल्म 'न्यूड' को गोवा में होने जा रहे भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के 48वें संस्करण से वापस लेने पर पैदा हुए विवाद का भी जिक्र किया और कहा कि सेंसरशिप एक और उदाहरण है, जहां आपने हाल ही में खबरों में देखा कि जूरी ने नहीं बल्कि सरकार ने दो फिल्में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव से वापस ले ली.'
VIDEO: कन्हैया को भगत सिंह जैसा बताए जाने पर शशि थरूर की लगी क्लास
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: ...जब भिड़ गए यूजर्स, एक युद्ध सोशल मीडिया पर भी छिड़ा | Operation Sindoor