Share Market: तकनीकी खराबी की वजह से रोकना पड़ा NSE में कारोबार

Sensex, Nifty today: आज तकनीकी खराबी की वजह से NSE में कारोबार रोकना पड़ा था, जो बाद में फिर शुरू हुआ और अब बाजार बंद हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शेयर बाजार में आज हल्की तेजी दिखी. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

Share Market Today : बुधवार को घरेलू शेयर बाजार ठीक-ठाक उछाल लेकर खुले. पिछले पांच दिनों से गिरावट देख रहे बाजार में मंगलवार को क्लोजिंग के साथ इसपर ब्रेक लगा था. आज (बुधवार) मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच मार्केट में फ्लैट ट्रेडिंग देखी गई. सेंसेक्स 49,800 और निफ्टी 14,700 के लेवल पर बना हुआ रहा लेकिन आज तकनीकी खराबी की वजह से NSE में कारोबार रोकना पड़ा था, जो बाद में फिर शुरू हुआ और अब बाजार बंद हुआ है. कारोबार शुरू होने के बाद निफ्टी 14,950 अंकों पर था.

आज बाजार खुलने के साथ सुबह 09:16 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स 123.31 अंकों यानी 0.25% की बढ़त लेकर 49,874.72 के लेवल पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी 36 अंकों यानी 0.24% की बढ़त लेकर 14,743.80 पर ट्रेड कर रहा था. 30 शेयरों वाले इंडेक्स सेंसेक्स के 18 शेयर हरे निशान में खुले. मार्केट खुलने के साथ लगभग 931 शेयरों में तेजी आई है, 272 शेयरों ने गिरावट दर्ज की है, वहीं कुल 46 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

बता दें कि मंगलवार को क्लोजिंग में वैश्विक बाजारों से मिल रहे उत्साहहीन संकेतों के बीच भारी उतार-चढ़ाव में सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स 7.09 अंक यानी 0.01 प्रतिशत बढ़कर 49,751.41 अंक पर और निफ्टी भी 32.10 अंक यानी 0.22 प्रतिशत बढ़कर 14,707.80 अंक पर बंद हुआ था. एशिया के अनय बाजारों में शंघाई और सोल के बाजार गिरावट में बंद हुये जबकि हांग कांग में बढ़त रही थी. वहीं यूरोप के बाजारों में कारोबार के शुरुआती दौर में नकारात्मक रुख दिखाई दिया.

इस बीच कच्चे तेल के वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट का भाव 0.81 प्रतिशत बढ़कर 64.88 डालर प्रति बैरल पर बोला गया. वहीं, रुपए की बात करें तो मंगलवार को रुपया दिन के उच्चस्तर से फिसल गया. हालांकि, अंत में यह तीन पैसे की मामूली बढ़त के साथ 72.46 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में मजबूती से रुपया अपने उच्चस्तर पर टिक नहीं पाया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 72.36 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद 72.31 प्रति डॉलर के दिन के उच्चस्तर तक गया. यह 72.46 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक भी आया.

(भाषा से इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
PM Modi को Guyana के Highest National Award 'The Order Of Excellence' से नवाजा
Topics mentioned in this article