Share Market: सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, PSU बैंकों के शेयरों में दिखी तेजी

Sensex, Nifty today : ओपनिंग में भी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सेचंज का इंडेक्स निफ्टी दोनों ही गिरावट के साथ खुले थे. मार्केट क्लोजिंग के साथ सेंसेक्स में 400 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है. निफ्टी भी बमुश्किल 15,200 के ऊपर बना हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

Sensex Today : बुधवार को लगातार दूसरे दिन घरेलू शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ है. आज आईटी, फार्मा सेक्टरों में बिकवाली देखी गई, वहीं PSU बैंकों के शेयरों ने रैली की. ओपनिंग में भी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सेचंज का इंडेक्स निफ्टी दोनों ही गिरावट के साथ खुले थे. मार्केट क्लोजिंग के साथ सेंसेक्स में 400 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है. निफ्टी भी बमुश्किल 15,200 के ऊपर बना हुआ है.

बाजार बंद होने के साथ सेंसेक्स में 400.34 अंकों या 0.77% की गिरावट दर्ज की गई है. क्लोजिंग पर सेंसेक्स 51,703.83 पर नोट किया गया. वहीं, निफ्टी में 104.60 अंकों यानी 0.68% की गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी क्लोजिं पर 15,208.90 के लेवल पर था. आज के सेशन के बाद लगभग 1480 शेयरों में तेजी आई है. वहीं 1422 शेयर गिरे हैं. 144 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दर्ज किया गया है.

बता दें कि मार्केट खुलने के बाद 09.16 पर सेंसेक्स में 157.41 अंकों यानी 0.30% की गिरावट देखी गई थी, जिसके बाद इंडेक्स 51946.76 पर ट्रेड कर रहा था. वहीं निफ्टी 43.40 अंकों यानी 0.28% की गिरावट के साथ 15270.10 पर ट्रेड कर रहा था.

सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले इंडिया लगभग चार प्रतिशत की गिरावट के साथ सबसे अधिक नुकसान में रही. इसके बाद ओएनजीसी, एचडीएफसी, टीसीएस, पावरग्रिड और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा. दूसरी ओर, बजाज ऑटो, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज बढ़त में रहीं.

एशियाई बाजार दोपहर के कारोबार में मिश्रित थे। हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में चल रहा था, जबकि जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कोस्पी गिरावट में थे. इस बीच, कच्चा तेल का वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत बढ़कर 63.48 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

(भाषा से इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
UP के Sambhal से Bulandshahr तक मंदिरों और तहखानों का हुजूम, UP का “मंदिर मार्ग” किस जगह?
Topics mentioned in this article