Share Market Today : शेयर बाजार में आई गिरावट, 50,000 से नीचे आया सेंसेक्स, निफ्टी 15,000 पर

Sensex, Nifty today: आज दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट आई है. मेटल और फाइनेंशियल शेयर गिरे हैं. सेंसेक्स कल 50,000 का आंकड़ा छूने के बाद फिर इस लेवल से नीचे आ गया. वहीं, निफ्टी किसी भी तरह 15,000 का लेवल मेंटेन कर सका है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
घरेलू शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद.
नई दिल्ली:

Stock Market Updates : बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दर्ज हुई है. आज बाजारों में पूरा दिन उतार-चढ़ाव बना रहा. कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच खुले बाजार में आज दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट आई है. मेटल और फाइनेंशियल शेयर गिरे हैं. सेंसेक्स कल 50,000 का आंकड़ा छूने के बाद फिर इस लेवल से नीचे आ गया. वहीं, निफ्टी किसी भी तरह 15,000 का लेवल मेंटेन कर सका है. 

क्लोजिंग में सेंसेक्स 290.69 अंकों या 0.58% की गिरावट के साथ 49,902.64 के लेवल पर बंद हुआ है  निफ्टी 77.90 या 0.52% गिरकर 15,030.20 के लेवल पर बंद हुआ है.

आज निफ्टी पर फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी और मेटल में 1 फीसदी की गिरावट आई है. ऑटो और बैंकिंग सेक्टरों में बिकवाली दिखी है.

अगर ओपनिंग की बात करें तो आज बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी लाल निशान में खुले. सुबह 10.34 पर सेंसेक्स 154.65 अंकों यानी 0.31% की गिरावट लेकर 50,038.68 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. इस दौरान निफ्टी 35.45 अंकों यानी 0.23% की गिरावट लेकर 15,072.65 पर ट्रेड कर रहा था.

ओपनिंग में सेंसेक्स 113.20 अंकों यानी 0.23% की गिरावट लेकर 50080.13 पर खुला, वहीं निफ्टी 32.90 अंकों यानी 0.22% नीचे गिरकर 15075.20 पर खुला. ओपनिंग में लगभग 1161 शेयरों में तेजी, 540 में गिरावट और 71 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दर्ज किया गया था. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 18 शेयर लाल निशान में खुले.

आज एशियाई बाजारों में भी गिरावट दर्ज हुई. इंफ्लेशन को लेकर निवेशकों में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है.

Featured Video Of The Day
Canada New PM Mark Carney: कौन हैं मार्क कार्नी जो बने कनाडा के नए प्रधानमंत्री | NDTV India