शर्मनाक! यूपी में दबंगों ने युवती के चेहरे से जबरदस्ती हटाया बुर्का, वीडियो वायरल

अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है की पीड़ित रिश्तेदार थे या फिर दोस्त. साथ ही कार सवार आरोपियों का भी पता नहीं चल सका है. हालांकि पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
प्रतीकात्म चित्र
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर इन दिनों यूपी में दबंगों की दबंगई का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ दबंग बाइक से जा रही है युवती को पहले रोकते और बाद में उसका बुर्का जबरदस्ती उतारते दिख रहे हैं. यह घटना यूपी के मुजफ्फरनगर की बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार घटना का यह पूरा वीडियो आरोपियों के साथ के एक शख्स ने अपने फोन से रिकॉर्ड किया है. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई है. आनन-फानन में पीड़ित युवक और युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. 

13 मई की है घटना

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये घटना 13 मई की है. घटना उस समय की है जब एक युवक बुर्का पहने एक युवती को अपनी बाइक से लेकर जा रहा था. उसी दौरान कार सवार कुछ दबंग युवकों ने उनका पीछा किया. फिर उनकी कार को रुकवाया और उसके बाद युवती के चेहरे पर लगे नकाब को जबरदस्ती हटाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस मामले में पुलिस भी हरकत में आई और बाइक सवार पीड़ित युवक की तहरीर पर इस मामले में पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

बहरहाल, अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है की पीड़ित रिश्तेदार थे या फिर दोस्त. साथ ही कार सवार आरोपियों का भी पता नहीं चल सका है. हालांकि पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है.  

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई

इस घटना को लेकर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि थाना नई मंडी क्षेत्र से सोशल मीडिया पर एक वीडियो का संज्ञान लिया गया है, इसमें एक महिला व पुरुष मोटरसाइकिल से जा रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ अज्ञात लड़कों ने पहले उनका पीछा किया और बाद में उनकी बाइक रुकवाकर उनके साथ बदसलूकी की. इस मामले में आवेदक ने थाने पर शिकायत की है और अपनी तहरीर दी है उसके आधार पर थाना नई मंडी पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जो अज्ञात व्यक्ति पीछा कर रहे थे उनके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है एवं जब उनके नाम संज्ञान में आएंगे तो उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Zoya Khan Arrested: Gangster Hashim Baba की तीसरी पत्नी सलाखों के पीछे | 5 Ki Baat
Topics mentioned in this article