रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठाने वाली शमा मोहम्मद ने टीम इंडिया को दी बधाई; जानें क्या कुछ कहा

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फिटनेस पर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने ऐसा बयान दिया था, जिस पर खूब हंगामा हो रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद की इस टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर भी तीखी बहस छिड़ गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठाने वाली शमा मोहम्मद ने टीम इंडिया को दी बधाई; जानें क्या कुछ कहा
शमा मोहम्मद की टिप्पणी पर हुआ खूब हंगामा
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए मोटापे को लेकर पोस्ट करने वाली कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद (Shama Mohammed) ने मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के लिए भारतीय टीम की सराहना की और विराट कोहली की पारी के लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी. कोहली की 84 रनों की शानदार पारी की बदौलत भारत ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया.

शमा ने टीम को दी बधाई

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की शानदार जीत पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने कहा, "मुझे आज बहुत खुशी है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच जीत लिया है. मैं विराट कोहली को 84 रन बनाने के लिए बधाई देती हूं...मैं बहुत उत्साहित हूं और फाइनल का इंतजार कर रही हूं."

शमा ने एक्स पर क्या लिखा

शमा ने ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई. 84 रन बनाने और आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बनने के लिए विराट कोहली को बहुत-बहुत शुभकामनाएं!'' इससे पहले सोमवार को रोहित शर्मा को लेकर किए गए उनके पोस्ट पर विवाद खड़ा हो गया था और उनकी पार्टी ने भी उनके इस बयान से पल्ला झाड़ लिया था.

Featured Video Of The Day
Muzaffarpur Fire Tragedy: 24+ घर राख, 4 बच्चों की मौत, दलित बस्ती में भीषण आग | News AT 8