आग बुझाने का काम जारी
महाराष्ट्र में नासिक रोड स्टेशन पर शालीमार (कोलकाता) से एलटीटी आने वाली रेल की एक बोगी में आग लगने की खबर आ रही है. रेलवे के मुताबिक आग जिस बोगी में लगी है उसमे सामान रखा जाता है. बोगी रेल से अलग कर दी गई है और आग बुझाने का काम जारी है. रेल बोगी में आग तकरीबन 9 बजे के लगी.
सेंट्रल रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर शिवाजी एम सुतार ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि इंजन के बगल में लगे सामान डिब्बे/पार्सल वैन को ट्रेन से अलग कर दिया गया है और जल्द ही ट्रेन सुरक्षित रूप से फिर से शुरू हो जाएगी. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है. घटना का समय सुबह 8.45 बजे.
Featured Video Of The Day
Burari Assembly Constituency: सबसे ज्यादा Vote Percentage वाली सीट पर किसका पलड़ा भारी? | Elections