महाराष्ट्र : नासिक में शालीमार ट्रेन के कोच में अचानक लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

शालीमार के कोच में अचानक नासिक रोड स्टेशन पर आग लग गई. लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
आग बुझाने का काम जारी

महाराष्ट्र में नासिक रोड स्टेशन पर शालीमार (कोलकाता) से एलटीटी आने वाली रेल की एक बोगी में आग लगने की खबर आ रही है. रेलवे के मुताबिक आग जिस बोगी में लगी है उसमे सामान रखा जाता है. बोगी रेल से अलग कर दी गई है और आग बुझाने का काम जारी है. रेल बोगी में आग तकरीबन 9 बजे के लगी.

सेंट्रल रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर शिवाजी एम सुतार ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि इंजन के बगल में लगे सामान डिब्बे/पार्सल वैन को ट्रेन से अलग कर दिया गया है और जल्द ही ट्रेन सुरक्षित रूप से फिर से शुरू हो जाएगी. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है. घटना का समय सुबह 8.45 बजे. 

Featured Video Of The Day
Parliament: Nishikant Dubey का Rahul के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का आरोप, Om Birla को भेजा Notice
Topics mentioned in this article