शाहिद अफरीदी बोले- पाकिस्तान को नहीं चाहिए कश्मीर, उससे खुद के चार सूबे नहीं संभल रहे

लंदन में शाहिद अफरीदी ने कहा, 'पाकिस्तान को कश्मीर नहीं चाहिए...पाकिस्तान से खुद के चार सूबे नहीं सभल रहे.'

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शाहिद अफरीदी ने पहले भी कई बार कश्मीर मुद्दे को लेकर विवादित बयान दिए हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान को नहीं तो भारत को भी न मिले कश्मीर- अफरीदी
'कश्मीर को आजाद मुल्क बना दिया जाना चाहिए'
अफरीदी बोले- इंसानियत जिंदा रहनी चाहिए
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कश्मीर मुद्दे पर एक बार फिर बयान देकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. लंदन में अफरीदी ने कहा, 'पाकिस्तान को कश्मीर नहीं चाहिए... पाकिस्तान से खुद के चार सूबे नहीं सभल रहे.' अफरीदी ने यह बयान लंदन में ब्रिटिश संसद में छात्रों को संबोधित करते हुए दिया.

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में अफरीदी को कहते सुना जा सकता है, 'मैं कहता हूं पाकिस्तान को कश्मीर नहीं चाहिए. और इसे भारत को भी मत दो. कश्मीर को एक आजाद मुल्क रहने दो. कम से कम इंसानियत तो जिंदा रहेगी. लोग नहीं मरेंगे. पाकिस्तान को कश्मीर नहीं चाहिए. पाकिस्तान खुद के चार सूबे नहीं संभाल पाता. सबसे बड़ी चीज इंसानियत है. लोग वहां मर रहे हैं, यह बहुत तकलीफ देता है. मरने वाला किसी भी समुदाय से ताल्लुक रखे, लेकिन यह दुखदायी है.'

संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने पाकिस्तान को दिया करार जवाब, कहा- जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग

बता दें, इसी साल अप्रैल महीने में शाहिद अफरीदी ने टि्वटर पर लिखा था कि कश्मीर में मौजूदा स्थिति चिंताजनक और भयानक है. उन्‍होंने कहा कि दमनकारी शासक दृढ़ संकल्प और स्वतंत्रता की आवाज को दबाने के लिए निर्दोर्षों को गोली मार रहे हैं. हैरान हूं कि यूएन और अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं कहां हैं और वे इस खूनी खेल को रोकने के लिए प्रयास क्यों नहीं करते. इसके बाद अफरीदी का काफी विरोध हुआ था. 

बांग्लादेश के बनने का बदला लेना चाहता है पाकिस्तान, सेना उसके मंसूबे को कामयाब नहीं होने देगी: बिपिन रावत

शाहिद अफरीदी के कश्मीर मुद्दे पर दिए गए इस बयान के बाद भारतीय क्रिकेटरों ने भी उन्हें करारा जवाब दिया था। अफरीदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कोहली ने कहा था, ' आप हमेशा वह बात कहते हैं जो देश के हित है. मेरे हित हमेशा मेरे देश के फायदे में निहित हैं. यदि कोई इसका विरोध करना है तो निश्चित रूप से मैं उसका समर्थन नहीं करूंगा. वैसे, किसी खास मुद्दे पर कोई बात कहना किसी की निजी राय हो सकती है. जब जब मुझे इस बारे में पूरी जानकारी नहीं होती, मैं इसमें शामिल नहीं होता. वैसे निश्वित रूप से आपकी प्राथमिकता हमेशा अपना देश ही होता है.' 

शहीद के परिवार का आतंकियों को खुला खत- तुमने उसे मार डाला जो कश्मीर को बेहद प्यार करता था, आओ हमें भी मार डालो

वहीं महान कपिल देव ने अफरीदी के बयान पर तल्‍ख प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, 'वह आखिरकार है कौन. हम उसे इतना महत्‍व क्‍यों दे रहे हैं. हमें कुछ लोगों को बहुत ज्‍यादा अहमियत नहीं देनी चाहिए.'

जम्मू कश्मीर : स्नाइपर हमले कर रहे हैं आतंकी?
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War Updates: पुतिन का ऑफर जेलेंस्की को मंजूर | बढ़ी Ceasfire की उम्मीद
Topics mentioned in this article