दिल्ली : नौकरी का झांसा देकर लड़कियों को देह व्यापार में धकेलने वाले गिरोह का भंडाफोड़

दिल्ली पुलिस ने अब तक तीन लड़कियों को आरोपी के चंगुल से रिहा कराया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के खातों से 22 लाख रुपए जब्त कर लिए गए हैं, साथ में उसके 7 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है और इस मामले की जांच जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर ( फाइल फोटो )

दिल्ली पुलिस ने वसंत कुंज इलाके में एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने मणिपुर के रहने वाले प्रेमचंद मैतई उर्फ अमित को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक प्रेमचंद OLX पर विज्ञापन देता था और लड़कियों को नौकरी देने के नाम पर उनको वसंत कुंज के फ्लैट में बुलाता था. यहां पर वह लड़कियों को किडनैप कर उनके न्यूड वीडियो और फोटो बनाता था. इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल कर देह व्यापार के लिए भेजता था. जब लड़कियां उसकी बात मानने से इंकार करती थी तो वह उन्हें मारने की धमकी देता था और उनके वीडियो वायरल करने की धमकी देता था.

दिल्ली पुलिस ने अब तक तीन लड़कियों को आरोपी के चंगुल से रिहा कराया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के खातों से 22 लाख रुपए जब्त कर लिए गए हैं, साथ में उसके 7 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है और इस मामले की जांच जारी है. दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी रोहित मीणा के मुताबिक 19 मार्च को एक 25 साल की लड़की ने पीसीआर कॉल कर बताया कि वह वसंत कुंज इलाके में है और वहां पर उसे एक शख्स ने अगवा कर लिया था. पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो पीड़ित ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ की रहने वाली है और उसने ओएलएक्स पर एक विज्ञापन देखा था. जिसके जरिए उसका अमित से संपर्क हुआ. जिसके बाद जब वह दिल्ली पहुंची तो अमित ने कहा कि वह उसकी सैलून में जॉब लगवा देगा.

लेकिन उसने वसंत कुंज के एक फ्लैट में उसको अगवा कर लिया और उसको जबरन देह व्यापार के धंधे में धकेल रहा था उसने यह भी कहा कि अलग-अलग राज्यों की कुछ और लड़कियां हैं. जिनको प्रेमचंद ने अगवा करके उस फ्लैट में रखा हुआ है. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर उस फ्लैट में रेड की और रेड के दौरान एक असम की लड़की को रिहा कराया. यह लड़की विज्ञापन देखकर फ्लिपकार्ट में नौकरी के लिए आई थी. लेकिन जब वह यहां आई तो उसे पता चला कि उसे अगवा कर लिया गया है और उसे जबरन देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया गया. इसके अलावा एक और लड़की को पुलिस ने रिहा कराया है, उस लड़की ने बताया कि आरोपी ने अगवा करने के बाद फ्लैट में उसकी न्यूड वीडियो और तस्वीर बनाई और उन तस्वीरों को वायरल करने के नाम पर वह उसे देह व्यापार के धंधा करने के लिए जबरन कह रहा था.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी प्रेमचंद ने बताया कि वह पिछले कई सालों से इस धंधे में है. वह मूल रूप से मणिपुर का रहने वाला है उसने एमबीए किया हुआ है. पुलिस अब यह पता लग रही है कि क्या आरोपी के सिंडिकेट में और भी लोग शामिल हैं और ऐसी कितनी लड़कियां हैं. जिनको आरोपी ने अलग-अलग राज्यों से बुलाकर देह व्यापार के धंधे में धकेला है ,उसके 7 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है. अब तक इन खातों से 22 लाख रुपए से ज्यादा बरामद हुए हैं. पुलिस इस मामले में पूरे सिंडिकेट का पता लगाने के लिए लगातार जांच कर रही है. आरोपी अमित फिलहाल दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में रह रहा था और उसने वसंत कुंज इलाके में एक फ्लैट लिया हुआ था. जहां पर वह लड़कियों को किडनैप करके रखता था और उनको देह व्यापार के धंधे में धकेलता था. वो अपने कस्टमर को लिए विज्ञापन भी देता था.

Advertisement

ये भी पढ़ें : डीजे पर नहीं बजा मनपसंद गाना तो युवक की पीट-पीट कर कर दी हत्या

ये भी पढ़ें : दिल्ली में चार साल की बच्ची का रेप, उग्र भीड़ ने आरोपी के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...
Topics mentioned in this article