भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया है. कोलकाता दौरे के दौरान उनके काफिले की एक कार पर ईंट से हमला हुआ है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष (West Bengal BJP President Dilip Ghosh) ने इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) को पत्र लिखा है, जिस पर मंत्रालय ने रिपोर्ट तलब किया है. नड्डा दो दिनों के कोलकाता दौरे पर हैं. राज्य में अगले साल विधान सभा चुनाव होने हैं. उसकी तैयारियों की समीक्षा करने नड्डा पहुंचे हैं.
ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक नाटकीय वीडियो में दिख रहा है कि कार की विंडस्क्रीन पर ईंट फेंके जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये कार जेपी नड्डा के काफिले का हिस्सा थी. बंगाल बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष ने आरोप लगाया है कि नड्डा के दौरे के समय पार्टी कार्यालय के बाहर लाठी-डंडों से लैस "भीड़" जमा थी.
बंगाल : BJP की सिलीगुड़ी रैली में हिंसा; कैलाश विजयवर्गीय, तेजस्वी सूर्या और दिलीप घोष पर FIR दर्ज
नड्डा ने भी वहां सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वो इसलिए सुरक्षित बच गए क्योंकि उनके पास बुलेट प्रूफ गाड़ी थी.
कैलाश विजयवर्गीय जी, राहुल सिंहा जी को देखिए, इनकी गाड़ियों को देखिए। मैं तो इसलिए सुरक्षित हूं क्योंकि मेरे पास बुलेट प्रूफ गाड़ी थी।
— BJP (@BJP4India) December 10, 2020
वरना आज कोई ऐसी गाड़ी नहीं थी जिस पर हमला न हुआ हो।
- श्री @JPNadda pic.twitter.com/fhvSLXG0Jk
पत्रकारों से बात करते हुए दिलीप घोष ने कहा, "पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की राज्य यात्रा के दौरान भारी सुरक्षा चूक हुई है. कल उनके कार्यक्रमों में पुलिस की कोई मौजूदगी नहीं थी. मैंने गृह मंत्री अमित शाह और स्थानीय प्रशासन को लिखा है."
घोष ने आरोप लगाया कि जेपी नड्डा के दौरे के समय काले झंडे दिखाए गए और पार्टी दफ्तर के बाहर खड़ी गाडियों पर भी लोग चढ़ गए. उन्होंने गृह मंत्री को लिखे पत्र में आरोप लगाया है, "कोलकाता के हेस्टिंग्स में हमारे पार्टी कार्यालय में लाठी, बांस आदि से लैस 200 से अधिक लोगों की भीड़ जमा थी. उन्होंने हमें काले झंडे दिखाए. उनमें से कुछ लोग कार्यालय के बाहर खड़ी कारों पर चढ़ गए थे और बीजेपी के विरोध में नारे लगाए. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की और लापरवाही बरत कर भीड़ को नड्डा जी की गाड़ी के निकट आने दिया. "