सेंसेक्स में 949 अंकों की गिरावट, तीन महीनों में सबसे खराब स्तर पर बंद हुआ स्टॉक मार्केट

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच आज शेयर बाजार में खासी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स दिनभर में 1000 अंकों तक लुढ़का और फिर कुल 949 अंकों की गिरावट के साथ तीन महीनों के सबसे खराब स्तर पर बंद हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ओमिक्रॉन के खतरे के बीच आज शेयर बाजार में खासी गिरावट देखने को मिली.
मुंबई:

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच आज शेयर बाजार में खासी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स दिनभर में 1000 अंकों तक लुढ़का और फिर कुल 949 अंकों की गिरावट के साथ तीन महीनों के सबसे खराब स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 16900 से नीचे आ गया. भारत में अब तक ओमिक्रॉन संस्करण के 21 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से राजस्थान में नौ, महाराष्ट्र में आठ, कर्नाटक में दो (एक दक्षिण अफ्रीकी व्यक्ति जो दुबई "भाग गया"), और गुजरात और दिल्ली में एक-एक शामिल हैं. सेंसेक्स 949 अंक या 1.65 प्रतिशत गिरकर 56,747 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 284 अंक या 1.65 प्रतिशत गिरकर 16,912 पर बंद हुआ.

GST कलेक्शन के लिहाज से जबरदस्त रहा नवंबर, अब तक के दूसरे सबसे ऊंचे आंकड़े पर पहुंचा संग्रह

कैपिटलवाया ग्लोबल रिसर्च में वरिष्ठ रिसर्च एनालिस्ट विजय धनोतिया ने बताया, "अगर बाजार 16,800 के बाजार के स्तर को बनाए रखने में असमर्थ है, तो हम बाजार में 16,400 के स्तर तक जारी रहने के लिए सुधार देखेंगे। तकनीकी संकेतक बाजार में एक अस्थिरता की ओर इशारा करते हैं और व्यापारियों को ताजा खरीदारी की स्थिति बनाने से परहेज करने की सलाह देते हैं."

इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक की तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति की बैठक सोमवार से शुरू हो गई. अर्थशास्त्रियों के एक रॉयटर्स पोल के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अपनी दिसंबर की बैठक में दरों को बनाए रखेगा और अगले साल की शुरुआत में अपनी रिवर्स रेपो दर में वृद्धि करेगा और अगली तिमाही में रेपो दर में वृद्धि करेगा.

Advertisement

बिकवाली का दबाव इतना तेज था कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज द्वारा संकलित सभी 15 सेक्टरों के सूचकांक निफ्टी सूचना प्रौद्योगिकी सूचकांक के लगभग 3 प्रतिशत की गिरावट के कारण निचले स्तर पर समाप्त हुए. निफ्टी ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर, फार्मा, प्राइवेट बैंक, मेटल, बैंक, ऑटो और एफएमसीजी इंडेक्स भी 1-1.8 फीसदी के बीच गिरे.

Advertisement

दूसरी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 8.4%, तीव्र वृद्धि वाली अर्थव्यवस्था का दर्जा बरकरार; 8 बातें

मिड और स्मॉल-कैप शेयरों को भी बिकवाली के दबाव का सामना करना पड़ा क्योंकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.42 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 1.1 फीसदी गिर गया.

Advertisement

इंडसइंड बैंक के स्टॉक्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली. इसका स्टॉक 3.7 प्रतिशत गिरकर ₹916 पर आ गया. टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, विप्रो, डिविज लैब्स, इंफोसिस और ग्रासिम इंडस्ट्रीज भी 2-3.4% के बीच गिर गया.

Advertisement

क्या तीसरी लहर का कारण बनेगा ओमिक्रॉन

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines Of The Day: Delhi-NCR Pollution | Manipur Violence | PM Modi, देखें अन्य बड़ी खबरें
Topics mentioned in this article