Sensex 50 हजार की दहलीज पर, एक महीने में करीब 5 हजार अंकों का उछाल 

उद्योग संगठन फिक्की, एसोचैम (Assocham) ने अनुमान जताया है कि भारत कोरोना के झटके से उबरते हुए V शेप रिकवरी की ओर बढ़ रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Sensex ने पिछले एक माह में रिकॉर्ड ऊंचाइयों को छुआ है
नई दिल्ली:

अर्थव्यवस्था में सुधार की तेज रफ्तार के बीच शेयर बाजार (Stock Market) रिकॉर्ड ऊंचाइयों को छू रहा है और 50 हजार का कीर्तिमान स्थापित करने के करीब है. पिछले एक माह में ही सेंसेक्स (Sensex) करीब पांच हजार अंक ऊपर चढ़ा है. वित्तीय वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में जीडीपी (GDP)  -23.9 प्रतिशत सिकुड़ने के बाद दूसरी तिमाही में इसमें बड़ा सुधार दिखाई दिया. दूसरी तिमाही में जीडीपी दर -7.5 फीसदी रही है. उद्योग संगठन फिक्की, एसोचैम (Assocham) ने अनुमान जताया है कि भारत कोरोना के झटके से उबरते हुए V शेप रिकवरी की ओर बढ़ रहा है. 

चार दिसंबर को 45 हजार पहुंचा था
सेंसेक्स (Sensex) 11 जनवरी को 49 हजार का आंकड़ा पार करते हुए 49,269 पर पहुंचा था. जबकि चार जनवरी को यह 48 हजार की दहलीज पार कर 48176 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स (Sensex) 28 दिसंबर को 47 हजार की ऊंचाई को छूते हुए 47,353 पर बंद हुआ था. बीएसई (BSE) के सेंसेक्स (Sensex)ने 09 दिसंबर को पहली बार 46 हजार की सीमा पार कर की थी और 46,103 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स पहली बार चार दिसंबर 45 हजार के पार जाकर 45,079 पर बंद
हुआ था. 

17 नवंबर को 43 हजार के पार गया था
नवंबर की बात करें तो सबसे पहली बार सेंसेक्स (Sensex) ने पहली बार 17 नवंबर को 44 हजार का आंकड़ा पार किया था, हालांकि उसी दिन लुढ़कने के बाद 18 नवंबर को 44,180 पर बंद हुआ था. 10 नवंबर को सेंसेक्स पहली बार 43 हजार के पार जाकर 43,277 की ऊंचाई को छुआ था. 

Advertisement

डेढ़ साल में 10 हजार का उछाल
23 मई 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाले NDA को दोबारा जोरदार बहुमत मिलने के संकेतों के बीच शेयर बाजार ने पहली बार 40 हजार का रिकॉर्ड तोड़ा था. निफ्टी (Nifty) भी पहली बार 12 हजार के पार पहुंच था.फिर कोरोना काल में इसे भारी उतार-चढ़ाव देखा. कोरोना काल में जहां सोने का भाव 50 हजार के पार कर गया, वहीं स्टॉक मार्केट में निवेशकों का रुझान फीका पड़ गया.  

Advertisement

ऐसे लगाई छलांग....
11 जनवरी-49 हजार
04 जनवरी-48 हजार
28 दिसंबर-47 हजार
09 दिसंबर-46 हजार
04 दिसंबर-45 हजार

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections: 40 लाख उत्तर भारतीय तय करेंगे भविष्य, उम्मीदवारों में कौन पड़ेगा भारी ?