वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दे बड़े थे, कार्रवाई होनी ही चाहिए : वरिष्ठ कांग्रेस नेता रघु शर्मा

रघु शर्मा पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और इस समय गुजरात प्रदेश व दमन दीव, दादर-नागर हवेली के कांग्रेस प्रभारी भी हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार के मुद्दे बड़े थे. हालांकि हमारी सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति रही है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रघु शर्मा.
जयपुर:

राजस्थान में  चुनाव की घोषणा अभी भले ही नहीं हुई है लेकिन माहौल गर्माता जा रहा है. कांग्रेस पार्टी एक बार फिर दो दिग्गज नेताओं में सत्ता के लिए चुनाव से पहले ही गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है. एक बार फिर पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अपनी ही पार्टी की सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मुखर हो गए हैं और 11 अप्रैल को एक दिन का अनशन भी कर चुके हैं. अब भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पार्टी नेता रघु शर्मा ने सचिन पायलट के बयान का समर्थन किया है . रघु शर्मा पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और इस समय गुजरात प्रदेश व दमन दीव, दादर-नागर हवेली के कांग्रेस प्रभारी भी हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार के मुद्दे बड़े थे. हालांकि हमारी सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति रही है. पांच साल में हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ खूब कार्रवाई की, लेकिन वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दे बड़े थे उन पर तो कार्रवाई होनी ही चाहिए. गौरतलब है कि यही बात सचिन पायलट कहते आ रहे हैं और इसी बात को लेकर वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ अनशन पर बैठ गए थे. इस बात से यहां साफ हो रहा है कि रघु शर्मा भी यही चाहते हैं जो सचिन पायलट चाहते हैं. 

सचिन पायलट के अनशन को लेकर रघु शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने फैसले अपने स्तर पर लेती है. सचिन पायलट पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और उनके नेतृत्व में हमने चुनाव लड़ा और सरकार बनाई. हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे. सचिन पायलट के नहीं आने को लेकर सवाल पर रघु शर्मा ने कहा इस बात को बेवजह तूल नहीं देना चाहिए. उनका कार्यक्रम पहले से तय था और वन टू वन  कार्यक्रम उसके बाद तय हुआ है. हम भी रविवार रात ही केकड़ी से जयपुर पहुंचे हैं.

Advertisement

सचिन पायलट के अनशन को लेकर रघु शर्मा ने कहा कि अगर कार्रवाई की बात प्रदेश प्रभारी ने की है तो इसका जवाब तो वही दे सकते हैं. सीएम फेस को लेकर पूर्व मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान में परंपरा रही है जिसकी भी पार्टी की सरकार होती है, सरकार का मुखिया ही मुख्यमंत्री का चेहरा होता है. इससे यहां पर यह साफ है कि रघु शर्मा कम से कम सीएम पद के चेहरा के रूप में सचिन पायलट के स्थान पर अशोक गहलोत को तरजीह दे रहे हैं. 

Advertisement

रघु शर्मा ने कहा कि लेकिन इस बार बीजेपी को अपना सीएम चेहरा घोषित करना चाहिए. बीजेपी पहले भी सीएम चेहरा घोषित करती आई है, बीजेपी में अब 10-10 मुख्यमंत्री के चेहरे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की