गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कारों (Padam Awards) की घोषणा कर दी है. जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे और दिवंगत गायक एस पी बालासुब्रमण्यम को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया. शिंजो आबे, मौलाना वहीदुद्दीन खान, बी बी लाल, सुदर्शन पटनायक पद्म विभूषण पाने वालों में शामिल हैं. असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, पूर्व लोकसभाध्यक्ष सुमित्रा महाजन को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. पद्म पुरस्कार - देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक, तीन श्रेणियों, पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री के रूप में दिए जाते हैं. इन पुरस्कारों को भारत के राष्ट्रपति राष्ट्रपति भवन में आमतौर पर हर साल मार्च या अप्रैल के आसपास आयोजित समारोह में प्रदान किया जाता है.
यहां देखें इस वर्ष के विजेताओं की पूरी लिस्ट: