जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादी मार गिराए

प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो उग्रवादी मारे गए और आतंकवादियों की पहचान और उनके समूह से जुड़े होने का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के हसनपोरा गांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया.

प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो उग्रवादी मारे गए और आतंकवादियों की पहचान और उनके समूह से जुड़े होने का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...