पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
श्रीनगर:
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के हसनपोरा गांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया.
प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो उग्रवादी मारे गए और आतंकवादियों की पहचान और उनके समूह से जुड़े होने का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: संभल में साजिश क्योंकि वहां कल्कि धाम? | CM Yogi