सुरक्षा एजेंसियों ने गणतंत्र दिवस को देखते हुए घुसपैठियों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ा है. इसके तहत दिल्ली में छुपकर रह रहे रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पटपड़गंज में हाल ही में छह रोहिंग्या पर अवैध तरीके से भारत मे रहने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी. उनको लामपुर डिटेंशन सेंटर में भेज दिया है और वापस भेजने के लिए FRRO को इसकी जानकारी दे दी गई है. ये सभी रोहिंग्या ट्रेन के जरिये त्रिपुरा से दिल्ली आए थे. इनके पास भारतीय होने का कोई दस्तावेज़ नहीं था और विदेश मंत्रालय के जरिये इन्हें वापस भेजा जाएगा.
उत्तम नगर में भी हाल में 2 लोगों को बिना वैध दस्तावेज़ के भारत मे रहने के आरोप में पकड़ा गया था. पिछले 6 - 7 महीनों से रह रहे थे. दोनों को जेल भेज दिया गया है. दरअसल 26 जनवरी को देखते हुए आईबी (IB) और फॉरेन रीजनल्स रजिस्ट्रेशन ऑफिस ( FRRO) की डोर टू डोर तलाशी अभियान चल रहा है. इसकी वजह से गैर कानूनी तरीके से भारत में रहने वाले रोहिंग्या और अन्य विदेशी लोगों को पकड़ा जा रहा है. गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है. खुफिया एजेंसी भी हर गतिविधि पर चौकन्ना हैं.