दूसरे दौर की पूछताछ के लिए ED के सामने पेश हुईं सोनिया गांधी, साथ में थे राहुल और प्रियंका गांधी

ED ने पिछले शुक्रवार को कांग्रेस प्रमुख को नया समन जारी कर सोमवार को बुलाया था, जिसे बाद में एक दिन बढ़ा दिया गया था. सोनिया गांधी से इससे पहले पिछले गुरुवार को लगभग दो घंटे तक पूछताछ की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ED ने पिछले शुक्रवार को कांग्रेस प्रमुख को नया समन जारी कर बुलाया था.
नई दिल्ली:

समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्डरिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा पूछताछ के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मंगलवार को अपने पुत्र राहुल गांधी तथा पुत्री प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ ED के दिल्ली स्थित दफ्तर पहुंचीं. पूछताछ शुरू हो जाने के बाद विपक्षी नेताओं के विरुद्ध केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस सांसदों ने संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च किया. अन्य राज्यों में भी कांग्रेस नेताओं ने विरोध-प्रदर्शन कर नारेबाज़ी की. असम में विधानसभा भवन के बाहर कई लोग एकत्र हुए और कहा कि वे तब तक नहीं बैठे रहेंगे, जब तक सोनिया गांधी से ED की पूछताछ पूरी नहीं हो जाती.

ED ने पिछले शुक्रवार को कांग्रेस प्रमुख को नया समन जारी कर सोमवार को बुलाया था, जिसे बाद में एक दिन बढ़ा दिया गया था. सोनिया गांधी से इससे पहले पिछले गुरुवार को लगभग दो घंटे तक पूछताछ की गई थी. उस दौरान भी कांग्रेस नेताओं ने BJP-नीत केंद्र सरकार पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था. उस दिन भी प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी मां के साथ ED के दिल्ली दफ्तर तक गई थीं. पूछताछ के पहले सत्र में 75-वर्षीय सोनिया गांधी से दो दर्जन से भी ज़्यादा सवाल पूछे गए थे.

यह पूछताछ कांग्रेस द्वारा प्रवर्तित यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी है, जिसके पास नेशनल हेराल्ड समाचारपत्र के मालिकाना हक हैं. पुलिस ने सोनिया गांधी के आवास तथा विद्युत लेन स्थित ED दफ्तर के बीच एक किलामीटर की पूरी दूरी में भारी फोर्स तैनात की है.

इसी केस के सिलसिले में ED ने पिछले माह राहुल गांधी से भी पांच दिन में कुल मिलाकर 50 घंटे से भी अधिक पूछताछ की थी.

Featured Video Of The Day
BMC Election: Owaisi की वायरल गर्ल ने क्या बयान दे दिया?| Sehar Sheikh | Mumbai | NDTV India