बिहार: खगड़िया जिले में स्‍कूल की दीवार गिरी, छह लोगों की मौत, तीन घायल

सोमवार को स्‍कूल की दीवार गिरने से जहां छह लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन घायल हो गए. राहत और बचाव कार्य जारी है. प्रशासनिक टीम भी मौके पर पहुंची है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
घटना खगड़िया जिले के महेशखुंट थाना इलाके के चंडी टोला की बताई गई है
पटना:

बिहार के खगड़िया जिले में सोमवार को स्‍कूल की दीवार गिरने से जहां छह लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन घायल हो गए. राहत और बचाव कार्य जारी है. प्रशासनिक टीम भी मौके पर पहुंच गई. घटना खगड़िया जिले के महेशखुंट थाना इलाके के चंडी टोला की बताई गई है. दीवार गिरते ही अफरातफरी की स्थिति निर्मित हो गई. आसपास के लोग भी बचाव कार्य में हाथ बंटाने के लिए पहुंच गए.राज्‍य के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्‍होंने हादसे में मृत और घायल लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की है. सीएम ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्देश जारी किया था जिसे जिलाधिकारी खगड़िया ने मृतकों के निकटतम आश्रितों को उपलब्‍ध करा दिया है.

Featured Video Of The Day
NDTV NRI Gujarat News: Banaskantha की अधूरी मोहब्बत! Bharuch में बच्ची से Nirbhaya जैसी दरिंदगी!
Topics mentioned in this article