उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. साथ ही कोहरे और ठंडी हवाओं ने लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है. ऐसे में सबसे ज्यादा चिंता उन अभिभावकों को रहती है, जिनके बच्चे छोटे हैं. भीषण सर्दी के कारण फिलहाल देश के कुछ राज्यों में स्कूल बंद है. हालांकि कुछ राज्यों में स्कूल खुल चुके हैं या अगले कुछ दिनों में स्कूल खुलने वाले हैं. आइये जानते हैं कि दिल्ली-एनसीआर के इलाके में स्कूल कब तक बंद रहने वाले हैं.
दिल्ली में स्कूल कब तक बंद हैं?
दिल्ली में पढ़ने वाले छात्र हर साल भीषण सर्दी के साथ ही प्रदूषण की दोहरी मार झेलते हैं. इस बार 9 जनवरी को दिल्ली के स्कूल खोल दिए गए थे. हालांकि सर्दी के तीखे तेवरों के मद्देनजर सरकार ने शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का ऐलान किया है. सरकार ने सर्दी की छुट्टियों को 15 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है और अब 16 जनवरी को स्कूलों को खोला जाएगा.
नोएडा में स्कूल कब तक बंद हैं?
नोएडा में कड़ाके की सर्दी और जबरदस्त कोहरे के बाद छुट्टी की घोषणा की गई थी. गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी ने आठवीं तक के सभी स्कूलों में 3 जनवरी से अगले आदेशों तक छुट्टी का आदेश जारी किया था. वहीं उत्तर प्रदेश के ज्यादातर स्कूलों में 11 जनवरी तक का अवकाश घोषित किया गया था. हालांकि अब ज्यादातर स्कूल मकर संक्रांति के बाद 15 जनवरी को ही खुलेंगे.
गाजियाबाद में स्कूल कब तक बंद हैं?
सर्दी के कारण गाजियाबाद के स्कूल बंद हैं. गाजियाबाद प्रशासन ने स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों में इजाफा किया है. इसके बाद अब गाजियाबाद के स्कूल 12 जनवरी को खुलेंगे. यहां पर आठवीं तक के स्कूल पहले 6 जनवरी को स्कूल खुलने वाले थे, लेकिन पांच जनवरी को जारी आदेशों में इन स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद रखने का ऐलान किया गया है.
फरीदाबाद में स्कूल कब तक बंद हैं?
दिल्ली-एनसीआर के फरीदाबाद के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां चल रही हैं. हरियाणा में पड़ने वाले फरीदाबाद में अब 16 जनवरी को स्कूल खुलेंगे. हरियाणा के शिक्षा निदेशालय ने एक जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है.
गुरुग्राम में स्कूल कब तक बंद हैं?
दिल्ली-एनसीआर के आईटी और कॉमर्शियल सेंटर के रूप में मशहूर गुरुग्राम के स्कूलों में भी 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है. हरियाणा में आने वाले इस शहर में 16 जनवरी को स्कूल खुलेंगे और शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए था.
जम्मू-कश्मीर में 28 तक छुट्टी
देश के अलग-अलग राज्यों में छुट्टी को लेकर अलग-अलग व्यवस्था है. जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड के मद्देनजर पांचवी तक के सभी स्कूलों को 10 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक के लिए पहले ही बंद किया जा चुका है, वहीं छठी से बारहवीं तक के स्कूलों में 16 दिसंबर 2024 से 28 दिसंबर 2025 तक के लिए छुट्टियों की घोषणा की गई है.
राजस्थान के कई जिलों में छुट्टी
राजस्थान में जहां पर 6 जनवरी को स्कूल खुल गए. हालांकि सर्दी के मद्देनजर राजस्थान के अलग-अलग जिलों में जिला प्रशासन ने छुट्टियों की तारीख बढ़ा दी है. राजस्थान के 11 जिलों में 11 जनवरी तक छुट्टी रहेगी तो सात जिलों में 9 जनवरी तक अवकाश बढ़ाया गया है. वहीं जयपुर सहित सात जिलों में 8 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ाई गई हैं.
पंजाब में छुट्टी बढ़ाने की मांग
इसके अलावा पंजाब में भी स्कूल खुल गए हैं. हालांकि सर्दी के मद्देनजर स्कूल संचालकों और अभिभावकों को उम्मीद है कि अगले कुछ दिन और स्कूलों की छुट्टी की जा सकती है. वहीं उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर स्कूल खुल गए हैं तो कई जगहों पर अवकाश है.