सौरभ भारद्वाज होंगे दिल्ली जल बोर्ड के नए उपाध्यक्ष, राघव चड्ढा की जगह लेंगे

चड्ढा राजेंद्र नगर से विधायक थे और उन्हें दिल्ली में आप की सरकार तीसरी बार बनने पर जल बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया गया था. राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद चड्ढा को अपनी विधानसभा सीट से इस्तीफा देना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी में ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सौरभ भारद्वाज को दिल्ली जल बोर्ड का उपाध्यक्ष नामित किया गया है. भारद्वाज राघव चड्ढा का स्थान लेंगे जिन्होंने सोमवार को पंजाब से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया था. ग्रेटर कैलाश से विधायक ने मंगलवार को ट्वीट किया, “यह जिम्मेदारी देने के लिए मेरे नेता अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद देने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. मैं जो भी प्रशासन और लोक सेवा के बारे में जानता हूं, वह मैंने हमारे मुख्यमंत्री सर से सीखा है.”

चड्ढा राजेंद्र नगर से विधायक थे और उन्हें दिल्ली में आप की सरकार तीसरी बार बनने पर जल बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया गया था. राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद चड्ढा को अपनी विधानसभा सीट से इस्तीफा देना होगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pralhad Joshi On Bihar SIR: बिहार में चल रहे Voter List Revision पर क्या बोले प्रह्लाद जोशी?