कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सरदार पटेल की निंदा? भाजपा का सोनिया गांधी से सवाल

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि बैठक में दावा किया गया कि सरदार पटेल जिन्ना के साथ मिले हुए थे और कहा गया कि पटेल जम्मू कश्मीर को भारत से अलग करना चाहते थे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
संबित पात्रा ने सवाल उठाया कि क्या कारा को फटकार लगाई गई थी? क्या उन्हें सीडब्ल्यूसी से निकाल दिया जाएगा? (फाइल)
नई दिल्ली:

भाजपा (BJP) ने हाल ही में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक (Congress Working Committee meeting) के दौरान कथित चर्चाओं को लेकर कांग्रेस के खिलाफ हमला बोला है. साथ ही पार्टी ने दावा किया कि कश्मीर के एक नेता ने पार्टी के सबसे बड़े प्रतीकों में से एक सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) को बदनाम करने का काम किया है. कांग्रेस कार्य समिति की बैठक को लेकर मीडिया के एक वर्ग द्वारा प्रकाशित खबर का हवाला देते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा कि बैठक में दावा किया गया कि सरदार पटेल जिन्ना के साथ मिले हुए थे और कहा गया कि पटेल जम्मू कश्मीर को भारत से अलग करना चाहते थे. संबित पात्रा ने कहा, ‘‘आज यह समाचार में प्रकाशित हुआ है. सीडब्ल्यूसी की बैठक में तारिक हमीद कारा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की बात की। यह (उनकी टिप्पणी) आपत्तिजनक है.‘‘

उन्होंने कहा कि तारिक हमीद कारा ने स्पष्ट रूप से दावा किया था कि सरदार पटेल ने पाकिस्तान के संस्थापक से मुलाकात की थी. 

पात्रा ने संवाददताओं से कहा, ‘‘उन्होंने कहा कि सरदार पटेल जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करना चाहते थे, जबकि जवाहरलाल नेहरू जम्मू-कश्मीर को भारत में रखना चाहते थे. इस बैठक में जिस तरह से सरदार पटेल के बारे में बात की जा रही थी - क्या सोनिया गांधी ने इस पर कुछ कहा? पटेल को गांधी परिवार के प्रति कांग्रेस नेता की चाटुकारिता के कारण नीचा दिखाया गया. 

Advertisement

संबित पात्रा ने स्थायी आमंत्रित व्यक्ति का हवाला देते हुए सवाल उठाया, ‘‘क्या कारा को फटकार लगाई गई थी? क्या उन्हें सीडब्ल्यूसी से निकाल दिया जाएगा?‘‘ उन्होंने कहा, ‘‘यह कैसी मानसिकता है कि एक परिवार ने सब कुछ किया और दूसरे ने कुछ नहीं किया? सीडब्ल्यूसी ने जो किया वह पाप है.‘‘

Advertisement

कारा शनिवार को आयोजित कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में भाग ले रहे थे और कुछ मीडिया रिपोर्टों ने संकेत दिया कि उन्होंने सरदार पटेल के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी. 

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
* पीएम नरेंद्र मोदी दूसरों के दृष्टिकोण को समझने के इच्छुक नहीं : कपिल सिब्बल
* नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनिया से मिलने का समय मांगा, कहा- पंजाब के पुनरूत्थान का अंतिम मौका
* लोग चाहते हैं कि कांग्रेस जनता के लिए लड़े; आपस में नहीं, कार्य समिति की बैठक में बोले राहुल गांधी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: बढ़ा हुआ मतदान और नए एग्ज़िट पोल्स महाराष्ट्र में क्या कर रहे हैं इशारा?