UP में योगी की मुश्किल बढ़ाएंगे किसान, 25 सितंबर को भारत बंद का आह्वान

किसान नेता दर्शनपाल ने NDTV से कहा, "हमने निर्णय लिया है कि 25 सितंबर को देश भर में कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ भारत बंद करेंगे. 5 सितंबर को किसान महापंचायत के ज़रिए हम दिल्ली और लखनऊ दोनों को संकेत देंगे. उस दिन लाखों किसान देश भर से मुज़फ़्फ़रनगर पहुंचेंगे." 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
किसान संगठनों ने 5 सितंबर को मिशन यूपी और उत्तराखंड लॉन्च करने का भी एलान किया है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

केंद्रीय कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) के नौ महीने पूरे हो गए हैं. इस मौके पर किसान संगठन (Farmers Unions) दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर दो दिन का राष्ट्रीय सम्मेलन कर रहे हैं .किसानों के राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के हर राज्य से किसान प्रतिनिधि पहुंचे हैं. इस सम्मेलन में संयुक्त किसान मोर्चा ने अगले महीने 25 सितंबर को देशव्यापी भारत बंद का ऐलान किया है.

किसान संगठनों ने 5 सितंबर को मिशन यूपी और उत्तराखंड लॉन्च करने का भी एलान किया है. यह मिशन पश्चिमी यूपी के मुजप्फरनगर से लॉन्च किया जाएगा. उस दिन किसान मुज़फ़्फ़रनगर में महापंचायत करेंगे.

किसान नेता दर्शनपाल ने NDTV से कहा, "हमने निर्णय लिया है कि 25 सितंबर को देश भर में कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ भारत बंद करेंगे. 5 सितंबर को किसान महापंचायत के ज़रिए हम दिल्ली और लखनऊ दोनों को संकेत देंगे. उस दिन लाखों किसान देश भर से मुज़फ़्फ़रनगर पहुंचेंगे." 

किसान आंदोलन: हरियाणा में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ राजद्रोह के दो मामले, 136 FIR दर्ज की गई

किसान नेता ने कहा कि हम हर ज़िले में संयुक्त किसान मोर्चे की इकाई बनाएंगे और अपना आंदोलन गांव-गांव तक ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम यूपी में लोगों को बताएंगे कि यूपी सरकार किसान विरोधी है. दर्शनपाल ने कहा कि जिस तरह हमने पंजाब और हरियाणा में टोल प्लाजा फ्री कराया है, उसी तरह पूरे उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे सभी टोल प्लाज़ा फ्री कराएंगे.

उन्होंने कहा कि आगामी विधान ससभा चुनाव को देखते हुए हम किसी पार्टी के पक्ष में महीं लेकिन बीजेपी के ख़िलाफ़ प्रचार करेंगे. 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस के हमलों से तबाह हुआ Odessa Port, Ground Zero पर NDTV