4 hours ago

पहलगाम हमले की साजिश रचने वाले तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को 28 जुलाई को सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के अभियान में मार गिराया गया था. आतंकवादियों की पहचान सुलेमान शाह उर्फ फैसल जाट, हमजा अफगानी और जिबरान भाई के रूप में हुई है. घटनास्थल से दो एके सीरीज की राइफलें, एक एम4 राइफल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद की गई. उधर, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने मंगलवार को कहा कि उसने ओडिशा तट के पास डॉ. अब्दुल कलाम द्वीप से ‘प्रलय' मिसाइल के लगातार दो परीक्षण किए हैं. डीआरडीओ ने कहा कि मिसाइल निर्धारित दिशा में सटीक रूप से आगे बढ़ीं और बिल्कुल सटीकता के साथ निर्धारित लक्ष्य पर पहुंचीं. एजेंसी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘प्रलय मिसाइल के लगातार दो परीक्षण 28 और 29 जुलाई 2025 को सफलतापूर्वक किए गए. ये परीक्षण ‘यूजर इवेल्युएशन ट्रायल' का हिस्सा थे, जिनका उद्देश्य मिसाइल प्रणाली की न्यूनतम और अधिकतम मारक क्षमता को परखना था.' उधर, दिल्‍ली एनसीआर में आज भारी बारिश के बाद जगह-जगह पानी जमा हो गया है, जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं न्यूयॉर्क के मिडटाउन मैनहट्टन में एक संदिग्ध हमलावर ने 5 लोगों को गोली मार दी. ऑपरेशन सिंदूर पर आज राज्‍यसभा में चर्चा हो रही है. पीएम मोदी शाम 5 बजे सदन को संबोधित करते हुए समापन भाषण देंगे.

देश-दुनिया की हर खबर यहां पढ़ें. 

LIVE UPDATES...

Jul 30, 2025 00:03 (IST)

राजस्थान: कोटा में बारिश के कारण मकान ढहने से एक व्यक्ति की मौत

राजस्थान में कोटा के एक गांव में मंगलवार को बारिश के कारण कच्चा मकान ढहने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई और उनका बेटा घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बुढ़ादीत थानाक्षेत्र के झाड़ गांव निवासी खेमराज मीणा (70) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, खेमराज अपने घर में चारपाई पर बैठे थे कि तभी अपराह्व करीब एक बजे मकान की एक दीवार उनके ऊपर गिर गई. 

Jul 29, 2025 23:27 (IST)

गौरीकुंड-सोनप्रयाग मार्ग पर सड़क पर गिरे पत्‍थर

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण गौरीकुण्ड से सोनप्रयाग की ओर (करीब 1.5 किलोमीटर दूरी पर) पहाड़ी से सड़क पर बोल्डर्स और मलबा आने से मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया. यहां पर रुक-रुककर बोल्डर गिर रहे हैं. मौके पर जेसीबी भिजवाकर कार्यवाही की जा रही है. सुरक्षा के दृष्टिगत से दोनों तरफ से पुलिस बल मौके पर मौजूद है. केदारनाथ से गौरीकुंड वापस पहुंच रहे यात्रियों को गौरीकुंड में ही रुकवाया जा रहा है. 

Jul 29, 2025 22:59 (IST)

डॉगेश बाबू के नाम पर आवासीय बनाने की कोशिश करने वाले पर एफआईआर, डीएम ने लिया संज्ञान

नवादा में सरकारी सिस्टम का उपहास उड़ाने, प्रशासनिक संसाधनों का दुरुपयोग करने और सरकारी तंत्र को भ्रमित करने के प्रयास मामले में एक युवक के खिलाफ सिरदला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.डीएम रवि प्रकाश के मुताबिक, सिरदला अंचल में एक युवक ने डॉगेश बाबू के नाम से आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया था, जिसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. आवेदन में पिता के नाम में डॉगेस के पापा और मां के नाम में डॉगेस की मम्मी का जिक्र किया है. फोटो में एक डॉग की तस्वीर डाली गई है, जबकि आधार कार्ड के बदले भी डॉग की तस्वीर अपलोड की गई है. 

Jul 29, 2025 22:38 (IST)

महाराष्ट्र के भंडारा में पुलिस ने 307 किलो अफीम जब्त, राजस्थान के दो आरोपी गिरफ्तार

महाराष्‍ट्र के भंडारा जिले के शाहपुर इलाके में एक होटल में ठहरे दो युवकों से 16 बोरियों में भरी 307 किलो अफीम बरामद की गई. इस मामले में पुलिस ने राजस्‍थान के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई कार भी चोरी की है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MH 20 FY 9410 है और यह छत्रपति संभाजी नगर इलाके की बताई जा रही है. 

Jul 29, 2025 20:03 (IST)

ऑपरेशन महादेव: पाकिस्‍तानी आतंकियों से भारी संख्‍या में हथियार और गोला बारूद बरामद

पहलगाम हमले की साजिश रचने वाले तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को 28 जुलाई को सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के अभियान में मार गिराया गया था. आतंकवादियों की पहचान सुलेमान शाह उर्फ फैसल जाट, हमजा अफगानी और जिबरान भाई के रूप में हुई है. घटनास्थल से दो एके सीरीज की राइफलें, एक एम4 राइफल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद की गई. 

Jul 29, 2025 17:56 (IST)

कृषि मंत्री का इस्तीफा न लेने का मतलब है कि सरकार किसानों के प्रति असंवेदनशील है - कांग्रेस

महाराष्‍ट्र में कांग्रेस विधानमंडल के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि राज्य के कृषि मंत्री किसानों के खिलाफ बयानबाज़ी करते हैं, विधानमंडल सत्र के दौरान रमी का खेल खेलते हैं और सरकार गैर-जिम्‍मेदार मंत्रियों का इस्तीफा नहीं लेती है. कृषि मंत्री कोकाटे का इस्तीफा न लेने का मतलब है कि सरकार किसानों के प्रति असंवेदनशील है. 

Advertisement
Jul 29, 2025 17:43 (IST)

ऑस्ट्रेलिया के तीन विश्वविद्यालयों को भारत में परिसर स्थापित करने की मंजूरी मिली

नई  राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पांच साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ऑस्ट्रेलिया के तीन शीर्ष विश्वविद्यालयों को भारत में अपने परिसर स्थापित करने के लिए मंगलवार को आशय पत्र प्रदान किया गया.

इन तीन विश्वविद्यालय में वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी, विक्टोरिया यूनिवर्सिटी और ला ट्रोब यूनिवर्सिटी शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी (डब्ल्यूएसयू) का परिसर ग्रेटर नोएडा में स्थापित किया जाएगा, जबकि विक्टोरिया विश्वविद्यालय का परिसर नोएडा में और ला ट्रोब यूनिवर्सिटी का बेंगलुरु में होगा. 

Jul 29, 2025 17:41 (IST)

गृह राज्‍य मंत्री के नाम पर चल रहा है डांस बार, खराब हो रही महाराष्‍ट्र सरकार की छवि: अनिल परब

शिवसेना यूबीटी के नेता और विधान परिषद के सदस्‍य अनिल परब ने कहा कि विधानमंडल के मानसून सत्र के आखिरी दिन मैंने गृह राज्य मंत्री योगेश कदम के मातोश्री के नाम पर चल रहे डांस बार का मुद्दा उठाया था. यह डांस बार गृह राज्य मंत्री के नाम पर चल रहा है और इससे महाराष्ट्र सरकार की छवि खराब हो रही है. मैंने जो आरोप लगाए हैं, उनके सारे सबूत दे दिए हैं. अब मैंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे सारे सबूतों की जांच करें और गृह राज्य मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करें. 

Advertisement
Jul 29, 2025 17:38 (IST)

21 महीने से चल रहे इजरायल-हमास युद्ध में 60 हजार से ज्‍यादा की मौत: गाजा स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि 21 महीने से चल रहे इजरायल-हमास युद्ध में 60 हजार से ज्‍यादा फिलिस्‍तीनी मारे गए हैं. हमास द्वारा संचालित सरकार के इस मंत्रालय ने बताया कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद से मरने वालों की संख्या 60,034 हो गई है और 1,45,870 लोग घायल हुए हैं. मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि कितने लोग नागरिक या आतंकवादी थे, लेकिन कहा कि मृतकों में लगभग आधी संख्या महिलाओं और बच्चों की है. 

Jul 29, 2025 17:07 (IST)

दिल्‍ली एलजी वीके सक्‍सेना की ओर से दायर मानहानि मामले में मेधा पाटकर की सजा बरकरार

दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की ओर से दायर मानहानि मामले में सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को सुनाई गई सजा को मंगलवार को बरकरार रखा.

न्यायमूर्ति शालिंदर कौर ने कहा कि अधीनस्थ अदालत के आदेश में किसी हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है. इसी आदेश के खिलाफ पाटकर ने उच्च न्यायालय का रुख किया था. न्यायमूर्ति कौर ने कहा, “इस अदालत को (अधीनस्थ अदालत के) आदेश में कुछ भी अवैध नहीं मिला और फैसले में किसी भी तरह के हस्तक्षेप की कोई आवश्यकता नहीं है. इसलिए इसे (अपील को) खारिज किया जाता है.” सक्सेना ने यह मामला 23 साल पहले दायर किया था, जब वह गुजरात में एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) के प्रमुख थे. 

Advertisement
Jul 29, 2025 16:58 (IST)

आजम खान और उनके बेटे अब्‍दुल्‍ला आजम खान से जुड़े मामले में यूपी सरकार को नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान की इलाहाबाद हाईकोर्ट के दो अलग-अलग आदेशों के खिलाफ दायर दो याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है. हाई कोर्ट ने 2019 के दो मामलों को रद्द करने से इनकार कर दिया था. ⁠उन FIR में आरोप हैं कि उन्होंने क्रमशः पासपोर्ट और पैन कार्ड प्राप्त करने के लिए दस्तावेजों में जालसाजी की. 

Jul 29, 2025 16:01 (IST)

एनकाउंटर स्‍पेशलिस्‍ट दया नायक एसीपी के पद पर प्रमोट

मुंबई में एनकाउंटर स्‍पेशलिस्‍ट के नाम से मशहूर सीनियर इंस्पेक्टर दया नायक को आज एसीपी के पद पर प्रमोट किया गया. दया नायक 31 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं. 

Advertisement
Jul 29, 2025 15:59 (IST)

मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ली मंत्रियों की क्‍लास, कहा- विवादास्‍पद बयान और हरकतें नहीं होंगी बर्दाश्‍त

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कैबिनेट बैठक के बाद करीब 20 मिनट तक मंत्रियों की क्‍लास ली. इस दौरान फडणवीस ने कहा कि विवादास्पद बयान और हरकतें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. उन्‍होंने कहा कि अगर ऐसी बातें होती रहीं तो सरकार की बहुत बदनामी होगी. यह आखिरी मौका है, हमें जो भी कार्रवाई करनी होगी, करेंगे. लेकिन अब हम अब ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं करेंगे. 

Jul 29, 2025 15:02 (IST)

प्रलय मिसाइल के लगातार दो सफल परीक्षण किए गए: डीआरडीओ

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने मंगलवार को कहा कि उसने ओडिशा तट के पास डॉ. अब्दुल कलाम द्वीप से ‘प्रलय’ मिसाइल के लगातार दो परीक्षण किए हैं. डीआरडीओ ने कहा कि मिसाइल निर्धारित दिशा में सटीक रूप से आगे बढ़ीं और बिल्कुल सटीकता के साथ निर्धारित लक्ष्य पर पहुंचीं. एजेंसी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘प्रलय मिसाइल के लगातार दो परीक्षण 28 और 29 जुलाई 2025 को सफलतापूर्वक किए गए. ये परीक्षण ‘यूजर इवेल्युएशन ट्रायल’ का हिस्सा थे, जिनका उद्देश्य मिसाइल प्रणाली की न्यूनतम और अधिकतम मारक क्षमता को परखना था.’ रक्षा सूत्रों के मुताबिक, दूसरी ‘प्रलय’ मिसाइल का परीक्षण मंगलवार सुबह नौ बजकर 35 मिनट पर किया गया. उन्होंने बताया कि मिसाइल सटीकता के साथ निर्धारित लक्ष्य पर पहुंची, जिससे इसके नियंत्रण, मार्गदर्शन और मिशन एल्गोरिद्म की पुष्टि हुई. सूत्रों के अनुसार, मिसाइल की सभी उप-प्रणालियों ने संतोषजनक प्रदर्शन किया.

Jul 29, 2025 14:57 (IST)

श्री बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर मामला: नई याचिकाओं को चीफ जस्टिस के पास रेफेर किया

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस संजय कुमार एवं जस्टिस सतीश चंद्र की पीठ ने आज वृन्दावन के श्री बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर मामले में दाखिल नई याचिकाओं को चीफ जस्टिस के पास रेफेर किया. इस मामले पर दो याचिकाओं के साथ कई मिसलेनियस एप्लीकेशन (एमए) भी दाखिल की गई हैं. इनमें कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट की एक पीठ ने गोवर्धन के एक मंदिर में दो सेवायतों के बीच विवाद की सुनवाई करते हुए अचानक वृन्दावन के बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर की लागत की भरपाई के लिए मंदिर कोष का उपयोग करने की छूट राज्य सरकार को दे दी. कोर्ट में कॉरिडोर के खिलाफ दाखिल कई एमए दाखिल की गई हैं. इनमें ही वृन्दावन के 107 स्थानीय दुकानदारों और निवासियों की भी याचिका है.

Jul 29, 2025 14:53 (IST)

गृह मंत्री ने हमारी सरकार के प्रयासों पर भी पूरी गंभीरता से अपनी बात रखी: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह के लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर दिये गए बयान पर कहा, 'लोकसभा की अपनी महत्वपूर्ण स्पीच में गृह मंत्री अमित शाह जी ने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव को लेकर पूरे विस्तार से जानकारी साझा की है. आतंक के खिलाफ इन अभियानों ने कायर आतंकियों के सफाए में काफी अहम भूमिका निभाई है. अपने संबोधन में उन्होंने देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमारी सरकार के प्रयासों पर भी पूरी गंभीरता से अपनी बात रखी है.

Jul 29, 2025 14:06 (IST)

मनीष तिवारी और शशि थरूर को दूर रखने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर की बहस के समय मनीष तिवारी और शशि थरूर को दूर रखने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सही फैसला बताया. उन्‍होंने कहा कि यह पार्टी का फैसला है. मैं सोचता हूं यह सही फैसला था. सोनिया गांधी के गाजा और विदेश नीति पर उठाए जा रहे सवाल पर उन्‍होंने कहा कि गाजा में अन्याय हो रहा है, शोषण हो रहा है, सोनिया जी ने सही कहा है.

Jul 29, 2025 13:14 (IST)

दिल्ली में भारी बारिश से गिरी दीवार, मां-बेटे की मौत, 2 हुए घायल

दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई, साथ ही 2 अन्य घायल हो गए. दिल्ली अग्निशमन सेवा ने यह जानकारी दी. दिल्‍ली में मंगलवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. जिसके बाद कई जगह जमजमाव देखने को मिला.

Jul 29, 2025 13:10 (IST)

सरकारी संस्थान नदी-नालों से 100 से 150 मीटर दूर बनेंगे: CM सुखविंदर सिंह सुक्खू

मंडी में आई बाढ़ को लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीती रात मंडी में बादल फटने की हुई दो घटनाएं, अभी तक 3 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है. कई लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है. जिलाधीश को प्रभावितों की हर संभव सहायता करने के निर्देश दिये गए हैं. सरकार आपदा की घटनाओं में होने वाले नुकसान के लिए स्थाई नीति लाने जा रही है. नदी नालों के साथ कोई भी सरकारी संस्थान नहीं बनाया जाएगा. सरकारी संस्थान नदी नालों से 100 से 150 मीटर की दूरी पर बनाए जाएंगे. सरकार ने कमेटी  गठित की है.

Jul 29, 2025 13:03 (IST)

DRDO ने प्रलय मिसाइल के दो सफल फ्लाइट टेस्‍ट किये

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 28 और 29 जुलाई, 2025 को ओडिशा तट से दूर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से प्रलय मिसाइल के लगातार दो सफल उड़ान परीक्षण किए.

Jul 29, 2025 11:25 (IST)

दिल्‍ली में भारी बारिश के बाद जगह-जगह भरा पानी, पढ़ लें ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

दिल्‍ली में भारी बारिश के बाद जगह-जगह पानी भर गया है. दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी के मुताबिक, सड़क पर पानी भरने के कारण रिंग रोड पर सराय काले खां से आईएनए मार्केट की ओर जाने वाले मार्ग में यातायात प्रभावित है. यह जलभराव सेवा नगर बस डिपो, बरापुला के पास हुआ है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना सावधानीपूर्वक बनाएं. भारी जलभराव के कारण लोधी रोड से कोटला की ओर जाने वाले मार्ग पर भीष्म पितामह मार्ग पर, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के राउंडअबाउट के पास यातायात प्रभावित है. कृपया अपनी यात्रा की योजना सोच-समझकर बनाएं.

Jul 29, 2025 10:14 (IST)

मुंबई आगरा हाईवे पर एक्‍सीडेंट, 1 की मौत 15 घायल

मुंबई आगरा हाईवे पर स्टेट ट्रांसपोर्ट बस और ट्रक की टक्कर में एक शख्‍स की मौत और 15 लोग घायल हो गए हैं. इनमें से 5 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि हादसा दभाशी जंक्शन के पास हुआ. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.

Jul 29, 2025 09:48 (IST)

शशि थरूर को क्यों नहीं किया गया शामिल, मनीष तिवारी ने उठाया सवाल

संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर चल रही बहस में कांग्रेस की ओर से उन नेताओं को शामिल नहीं किया गया है,  जिन्होंने बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों के माध्यम से केंद्र सरकार के वैश्विक अभियान के तहत देश का प्रतिनिधित्व किया था. जिन लोगों को सूची से बाहर किया गया है, उनमें तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर, चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी और फतेहगढ़ साहिब के सांसद अमर सिंह शामिल हैं. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा और सलमान खुर्शीद भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे, लेकिन वे वर्तमान में संसद के सदस्य नहीं हैं.

Jul 29, 2025 09:35 (IST)

महाराष्‍ट्र का सीरियल किलर गिरफ्तार

महाराष्ट्र के जलगांव में पुलिस ने एक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है, जिसने एक महीने में दो महिलाओं की हत्या कर जंगल में फ़ेक दिया था. पुलिस के अनुसार, अनिल सदाशिव नाम का आरोपी सीरियल किलर है. वह सबसे पहले शादीशुदा महिलाओं को अपने जाल में फंसता था, उनसे मीठी-मीठी बातें कर उनके करीब आता था, फिर उन्‍हें अपना शिकार बना लेता था.

Jul 29, 2025 09:02 (IST)

हिमाचल के मंडी में भारी बारिश से तबाही

हिमाचल के मंडी शहर में बीती रात भारी बारिश के बार हालात बिगड़ गए.  मंडी के जेल रोड के पास देर रात भारी बारिश के बाद 15 से ज़्यादा गाड़ियां मलबे में दब गईं और कई घरों को नुकसान हुआ है. पानी लोगों के घरों में घुस गया. प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. सबसे ज्‍यादा नुकसान जेल रोड व  पैलेस कालोनी क्षेत्र में हुआ है. भारी बारिश के कारण चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे बन्द हो गया है. 

Jul 29, 2025 09:02 (IST)

झारखंड के देवघर में सड़क हादसा

झारखंड के देवघर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें  4 कांवड़ियों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि कांवड़ियों से भरी बस और ट्रक में भीषण टक्कर, जिसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई. हादसा  मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया में हुआ. घायल कांवड़ियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Jul 29, 2025 09:02 (IST)

हिमाचल में 3 जिलो में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में प्रदेश में आज मंगलवार को 3 जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिला के एक दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ चंबा, सिरमौर और शिमला जिलों में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा का यलो अलर्ट रहेगा. प्रदेश में मौसम का रुख लगातार बदलता जा रहा है. राज्य के कई हिस्सों में सोमवार को बारिश होने की सूचना है, क्योंकि मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, कांगड़ा, सिरमौर और मंडी जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश होने का यलो अलर्ट दे रखा था. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 30 जुलाई को ऊना, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिलों में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. यहां पर यलो अलर्ट दिया है। इसी तरह से 31 जुलाई को चंबा और सिरमौर जिलों में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.

Jul 29, 2025 09:01 (IST)

BCCI ऑफिस से 6.52 लाख रुपये की IPL जर्सी चोरी

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम स्थित बीसीसीआई (BCCI) ऑफिस से आधिकारिक IPL खिलाड़ियों की जर्सी चोरी होने का मामला सामने आया है. इस मामले में मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में एक सुरक्षा मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पुलिस सूत्रो के अनुसार , आरोपी की पहचान फारुख असलम खान (46) के रूप में हुई है, जो मीरारोड का रहने वाला है और पेशे से सिक्योरिटी मैनेजर है। उस पर आरोप है कि उसने बीसीसीआई के वानखेड़े स्टेडियम की दूसरी मंजिल पर स्थित आधिकारिक मर्चेंडाइज स्टोर में घुसकर 261 IPL खिलाड़ियों की जर्सी चुराई, जिनकी कुल कीमत करीब 6.52 लाख रुपये है.

Featured Video Of The Day
सालों से बना बैठा था अघोरी, अब निकला Drug Mafia! | Hanumangarh | Mahakal | Ujjain