पार्किंग विवाद को लेकर दिल्‍ली के आरकेपुरम में पेट्रोल डालकर सफाईकर्मी को जलाया

ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरी जांच में यह सामने आया कि राहुल को करीब 20% जलने की चोटें आई हैं. पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बाइक मिस्त्री गया प्रसाद उर्फ कालू के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरकेपुरम में पेट्रोल डालकर सफाईकर्मी को जलाया
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली के आरकेपुरम सेक्टर-8 मार्केट में बाइक मिस्त्री गया प्रसाद ने मामूली विवाद के बाद राहुल चौहान पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
  • राहुल चौहान वसंत गांव के रहने वाले हैं और एमसीडी में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत हैं, जिन्हें गंभीर जलने के घाव आए.
  • घटना के समय राहुल अपने भाई और दो अन्य साथियों के साथ कार में थे, और बाइक मिस्त्री ने कार हटाने को कहा था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

दिल्ली के आरकेपुरम इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. शनिवार रात को सेक्टर-8 मार्केट में एक बाइक मिस्त्री ने मामूली कहासुनी के बाद एक शख्स पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया. घायल की पहचान 40 साल के राहुल चौहान के रूप में हुई है, जो वसंत गांव का रहने वाला है और एमसीडी में सफाईकर्मी के तौर पर काम करता है.

यह घटना 13 जुलाई की रात करीब 9:30 बजे की है. पुलिस को PCR कॉल मिली कि सेक्टर-8 मार्केट में एक शख्स को बाइक मिस्त्री ने पेट्रोल डालकर जला दिया है. कॉल मिलते ही आरकेपुरम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल राहुल चौहान को तुरंत ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया.

पुलिस जांच में सामने आया कि राहुल अपने भाई सिद्धांत राज और दो अन्य लोगों के साथ एक मारुति बलेनो कार में बैठा था. कार पास ही मौजूद बाइक मिस्त्री गया प्रसाद उर्फ कालू की दुकान के पास खड़ी थी. बताया जा रहा है कि गया प्रसाद ने कार हटाने को कहा, लेकिन राहुल और उसके साथियों ने मना कर दिया. इसी बात से नाराज़ होकर आरोपी ने पेट्रोल उठाकर राहुल पर फेंक दिया. उस वक्त राहुल और उसके दोस्त सिगरेट पी रहे थे, जिससे आग लग गई और राहुल के चेहरे और सीने पर जलने के गंभीर घाव हो गए. साथ ही कार का कुछ हिस्सा भी जल गया.

ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरी जांच में यह सामने आया कि राहुल को करीब 20% जलने की चोटें आई हैं. पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बाइक मिस्त्री गया प्रसाद उर्फ कालू के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि कानूनी कार्रवाई जारी है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. इलाके में घटना के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है, लेकिन पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है.

Featured Video Of The Day
Chhath Puja के बाद Bihar Elections 2025 की Voting में हिस्सा लेंगे प्रवासी Bihari? | Bihar Chunav