सांगली में मशीन में फंसकर मजदूर की दर्दनाक मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

घटना की सूचना मिलते ही मिरज एमआयडीसी पुलिस मौके पर पहुंची और कुपवाड एमआयडीसी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

सांगली के मिरज एमआयडीसी क्षेत्र में स्थित एक ऑटो कंपनी में काम कर रहे मजदूर की मशीन में फंसकर मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान 20 वर्षीय सोमनाथ अशोक माळी के रूप में हुई है.

एक महीने पहले ही लगी थी नौकरी

जानकारी के अनुसार, सोमनाथ हाल ही में एक महीने पहले इस कंपनी में नौकरी पर लगा था. आज काम के दौरान वो मशीन में फंस गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

सालभर पहले पिता का हुआ था निधन

दुखद बात ये है कि सोमनाथ के पिता का भी करीब एक साल पहले आकस्मिक निधन हो गया था, जिसके बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसी पर आ गई थी.

पुलिस थाने में दर्ज हुआ मामला

इस हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना की सूचना मिलते ही मिरज एमआयडीसी पुलिस मौके पर पहुंची और कुपवाड एमआयडीसी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.

Featured Video Of The Day
Odisha के Balasore में पीड़ित छात्रा से मिले CM मोहन चरण मांझी | Odisha Student Burnt Viral Video