रेत माफिया ने पुलिसवाले को कुचला
कर्नाटक (Karnataka News) के कलबुर्गी जिले में गुरुवार शाम अवैध रूप से रेत ले जा रहे एक ट्रक ने पुलिस कांस्टेबल को कुचल दिया. यह घटना जीवर्गी के नारायणपुरा गांव में हुई, जब 51 वर्षीय हेड कांस्टेबल एम चौहान ने निरीक्षण के लिए ट्रक को रुकने का इशारा किया, लेकिन ट्रक ड्राइवर सिधन्ना नहीं रुका और पुलिसकर्मी को कुचलते हुए आगे बढ़ गया, जिसके चलते मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
कलबुर्गी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ईशा पंत ने कहा कि हमने चालक सिधन्ना को अरेस्ट कर लिया है. ट्रक रेत ले जा रहा और पुलिसकर्मी ऐसी गतिविधियों के जांच के लिए गश्त पर थे.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Featured Video Of The Day
India Pak Conflict: Operation Sindoor से कितनी मची पाक में तबाही? | X- RAY Report With Manogya Loiwal