मणिपुर में राजनीतिक हलचल तेज, संबित पात्रा ने किया इम्फाल और चुराचंदपुर का दौरा

मणिपुर पहुंचने के बाद संबित पात्रा ने किया चुराचांदपुर, इम्फाल का दौरा किया. सूत्रों के अनुसार उन्होंने बीरेन सिंह, कुकी विधायकों से मुलाकात भी की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
संबित पात्रा

Sambit Patra in Manipur: भाजपा के उत्तर-पूर्व प्रभारी संबित पात्रा के मणिपुर पहुंचने के बाद इम्फाल में राजनीतिक गतिविधियों का दौर तेज हो गया है. वे सबसे पहले चुराचांदपुर पहुंचे और वहां से लौटने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह से उनके लुवांगसंगबाम स्थित आवास पर मुलाकात की. इसके बाद पात्रा विधानसभा अध्यक्ष सत्यव्रत के घर भी पहुंचे. भाजपा सूत्रों के अनुसार संबित पात्रा ने भाजपा विधायकों को सिटी होटल में एक बैठक के लिए आमंत्रित किया है.

भाजपा विधायक चाहते हैं नई सरकार

इन राजनीतिक गतिविधियों को राज्य में पॉपुलर सरकार बहाल करने के भाजपा के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है. मणिपुर में नई सरकार की मांग तेज हो गई है और हाल ही में 21 भाजपा विधायकों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर राज्य में नई सरकार को बहाल करने की अपील की है.

संबित पात्रा ने विधायकों से की मुलाकात

इससे पहले चुराचांदपुर में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और मणिपुर प्रभारी संबित पात्रा ने थानलोन से विधायक वुंगजागिन वाल्टे से मुलाकात की, जो 4 मई 2023 को इम्फाल में हुई भीड़ की हिंसा में बाल-बाल बचे थे. पात्रा हेलीकॉप्टर से एसटीसी/बीएसएफ के हेलीपैड पर उतरे और सीधे वाल्टे के आवास पहुंचे. लगभग 30 मिनट तक उन्होंने विधायक से बातचीत की.

वुंगज़ागिन वाल्टे ने व्हीलचेयर पर बैठकर उनका स्वागत किया और पात्रा ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. इसके बाद दोनों विधायक के कमरे में गए और वहां एक संक्षिप्त बातचीत की. इस दौरान चुराचांदपुर के विधायक एलएम खाउटे और जोमी स्टूडेंट्स फेडरेशन (ZSF) जैसे छात्र संगठन के नेता भी उपस्थित थे.

ZSF नेताओं ने पात्रा को एक ज्ञापन भी सौंपा. जब उनसे दौरे के उद्देश्य पर पूछताछ की गई, तो भाजपा नेता ने इसे "गैर-आधिकारिक" दौरा बताते हुए कोई भी बयान देने से इंकार किया. सूत्रों के अनुसार, पात्रा कुकी जो काउंसिल (KZC) और जोमी काउंसिल (ZC) के नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में मणिपुर की युवती ने छत से कूद कर की 'आत्महत्या', जांच में जुटी पुलिस

Advertisement
Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: 11 April के हिंसा पीड़ितों से मिलने मुर्शिदाबाद पहुंचीं Mamata Banerjee