78 साल में 30% घटी हिन्दुओं की आबादी...संभल मामले में जांच कमेटी की चौंकाने वाली रिपोर्ट

Sambhal Violence Report: यह रिपोर्ट पहले राज्य कैबिनेट के समक्ष पेश की जाएगी. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद आगामी विधानसभा सत्र के दौरान इसे सदन में रखा जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sambhal Violence News: संभल मामले में जांच कमेटी की रिपोर्ट
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा पर तीन सदस्यीय समिति ने करीब 450 पन्नों की विस्तृत रिपोर्ट CM को सौंपी है
  • रिपोर्ट में पिछले दंगों की तिथियां, जनहानि, प्रशासनिक कार्रवाई और बाद की स्थिति का पूरा विवरण शामिल है
  • यह रिपोर्ट पहले राज्य कैबिनेट को प्रस्तुत की जाएगी और मंजूरी के बाद विधानसभा में रखी जाएगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:

संभल (Sambhal Violence) में 24 नवंबर को हुई हिंसा पर तैयार करीब 450 पन्नों की विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी गई है. तीन सदस्यीय समिति ने यह रिपोर्ट तैयार की है. इसमें कई चौंकाने वाली बातें हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि संभल नगरपालिका क्षेत्र में 1947 में 45 फीसदी आबादी थी, जो अब 2025 में 15 फीसदी रह गई है. यानी 30 फीसदी हिन्दू जनसंख्या पिछले 78 सालों में घटी है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि संभल आतंकियों का अड्डा बन गया है. यहां आजादी के बाद से 15 दंगे हुए हैं.

सर्वे की बात कैसे हुई थी लीक

24 नवंबर को हुए दंगे पर रिपोर्ट में कहा गया है कि साजिशकर्ता को ये पता था कि वहां सर्वे होना है. प्रशासन ने संभल जामा मस्जिद के प्रबंधन को बताया था कि वहां सर्वे होना है. संभवतः वहीं से सर्वे की बात लीक हुई और भीड़ जुटी. वहां अवैध हथियारों और नशीले पदार्थों का अड्डा बन गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें पिछले दंगों की तिथियां, उनमें हुई जनहानि, प्रशासनिक कार्रवाई और उसके बाद की स्थिति का भी पूरा विवरण शामिल किया गया है. 

हिंसा पूर्वनियोजित थी: रिपोर्ट

सूत्रों के हवाले से संभल कमेटी की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है कि 24 नवंबर 2024 की हिंसा पूर्वनियोजित और षड्यंत्र का नतीजा थी. नमाजियों को उकसाने के लिए सांसद जिया-उर-रहमान बर्क ने कहा था कि हम इस देश के मालिक हैं. सांसद ज़िया-उर-रहमान बर्क, विधायक के पुत्र सुहैल इक़बाल और इंतेज़ामिया कमेटी के पदाधिकारी मुख्य भूमिका में थे. आरोप है कि संभल जामा मस्जिदकी इंतेज़ामिया कमेटी ने मिलकर साजिश रची. 22 नवंबर को नमाजियों को संबोधित करते हुए सांसद जिया-उर-रहमान बर्क ने भड़काऊ भाषण दिया था. उन्होंने कहा था, 'हम पुलिस प्रशासन सरकार से दबने वाले थोड़ी हैं, अरे हम इस देश के मालिक है नौकर, गुलाम नहीं हैं'. मैं खुले रूप से कह रहा हूं कि, मस्जिद थी, मस्जिद है, इंशा-अल्ला मस्जिद रहेगी कयामत तक. जिस तरह अयोध्या में हमारी मस्जिद ले ली गई, वैसा यहाँ नहीं होने देंगे.'

यह रिपोर्ट पहले राज्य कैबिनेट के समक्ष पेश की जाएगी. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद आगामी विधानसभा सत्र के दौरान इसे सदन में रखा जाएगा. माना जा रहा है कि रिपोर्ट में हिंसा के कारणों, प्रशासन की भूमिका, खुफिया तंत्र की नाकामी और भविष्य में ऐसे हालात से निपटने के सुझाव भी शामिल हैं.

  • 450 पन्नों की रिपोर्ट 24 नवंबर संभल हिंसा और जिले के दंगों के इतिहास का पूरा विवरण देगी. 
  • तीन सदस्यीय समिति ने मौके पर जांच कर रिपोर्ट तैयार कर मुख्यमंत्री को सौंपी. 
  • रिपोर्ट में पिछले दंगों की तारीखें, जनहानि और प्रशासनिक कार्रवाई का भी ब्यौरा है. 
  • रिपोर्ट पहले कैबिनेट में पेश होगी, उसके बाद विधानसभा सत्र में रखी जाएगी.
  • रिपोर्ट में भविष्य में हिंसा रोकने के सुझाव भी शामिल हैं. 

तीन सदस्यीय समिति को यह रिपोर्ट तैयार करने का दायित्व हिंसा के तुरंत बाद सौंपा गया था. समिति ने मौके पर जाकर प्रशासनिक अधिकारियों, स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवारों से बातचीत की और घटनाक्रम की पूरी पड़ताल की. 

ये भी पढ़ें- : आफत की आहट थी लेकिन... आपदा में कहां हुई चूक, वैष्णो देवी में चश्मदीदों ने NDTV को बताया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai: देर रात Western Express Way पर टकराई 3 दोस्तों की कार, Porsche हुई चकनाचूर | Road Accident