संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि कोई अधिकारी यह नहीं चाहेगा कि हमारे रहते बवाल हो.
उत्तर प्रदेश के संभल में सीओ अनुज चौधरी (Anuj Chaudhary) पिछले दिनों अपने एक बयान को लेकर काफी चर्चित रहे थे. एक बार फिर संभव सीओ ने एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने अपने पुराने बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने इस बयान में कहा कि अगर आप ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हो तो आपको गुझिया भी खानी पड़ेगी. अब उनका यह वीडियो वायरल हो गया है. संभल सीओ ने पीस कमेटी की बैठक में यह बयान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने पुराने बयान को लेकर कहा कि यदि मेरा बयान गलत था तो सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में क्यों नहीं गए.
संभल के सीओ अनुज चौधरी ने संभल कोतवाली पुलिस थाना में ‘पीस कमेटी' की बैठक में अपने पिछले बयान को लेकर सफाई देते हुए कहा, "अगर आप ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हो तो आपको गुझिया भी खानी पड़ेगी." उन्होंने आगे कहा, "अगर एक खाता है और दूसरा नहीं खाता तो भाईचारा खत्म हो जाता है."
हमें नेतागिरी नहीं करनी है: चौधरी
अपने बयान पर हुए विवाद पर अनुज चौधरी ने कहा, "अगर मेरा बयान गलत था तो सुप्रीम कोर्ट- हाई कोर्ट में क्यों चैलेंज नहीं किया. मुझे सजा दिलवाते." उन्होंने यह भी कहा हमें नेतागिरी नहीं करनी है, मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है.
साथ ही उन्होंने कहा, "हम यहां किसी का पक्ष लेने नहीं, शांति कायम करने के लिए है. इसलिए सभी लोग भाईचारे से त्योहारों को मनाएं."
कोई अधिकारी नहीं चाहेगा कि बवाल हो: चौधरी
अनुज चौधरी ने कहा, "प्रशासन का कोई भी अधिकारी यह नहीं चाहेगा कि हमारे रहते कोई बवाल हो या कुछ दिक्कत हो या किसी भी तरह की समस्या हो, वो आपको भी झेलनी पड़ेगी, वो हमें भी झेलनी पड़ेगी. निष्पक्षता से हम काम करते हैं तो उसमें कोई राजनीति न की जाए, हम राजनीति से बिलकुल प्रेरित नहीं हैं."
उन्होंने कहा, "लोग छोटी-छोटी चीजों को तूल देते हैं, मुद्दा बनाते हैं. हो सकता है कि उन्हें उसका फायदा मिलता हो, लेकिन हमें उसका कोई फायदा नहीं है. हमारा फायदा यही है कि त्योहार जो भी है, कोई भी चीज उसका शांति से निपटारा हो सके."
होली से पहले संभल सीओ ने क्या कहा था?
उल्लेखनीय है कि होली से कुछ दिन पहले उस समय विवाद खड़ा हो गया जब चौधरी ने कहा कि होली साल में एक बार आती है, जबकि जुमा की नमाज साल में 52 बार होती है. उन्होंने कहा कि किसी को होली के रंगों से परहेज है तो उसे घर के भीतर रहना चाहिए.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौधरी का समर्थन करते हुए कहा था कि अधिकारी ने भले ही ‘पहलवान' की तरह बात की हो, लेकिन अर्जुन पुरस्कार विजेता ने जो कहा वह सही है.