कांग्रेस के "असहमत नेता" यूपी चुनाव टीम में शामिल नहीं, सलमान खुर्शीद को मिली बड़ी जिम्मेदारी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद उस टीम का नेतृत्व करेंगे, जो दो साल बाद उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का घोषणापत्र तैयार करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (फाइल फोटो).
नई दिल्लीs:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद उस टीम का नेतृत्व करेंगे, जो दो साल बाद उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का घोषणापत्र तैयार करेगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में पार्टी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने पहले ही टीमें बनानी शुरू कर दी हैं. जितिन प्रसाद और राज बब्बर जैसे कांग्रेसी नेता, जिन्होंने पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को लिखे गए लेटर पत्र पर हस्ताक्षर किए थे, को नई समितियों में जगह नहीं दी गई है. निर्मल खत्री और नसीब पठान जैसे नेताओं जिन्होंने पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले नेताओं की निंदा की, को रविवार शाम को घोषित पैनलों में जगह मिली है.

पिछले साल लोकसभा चुनावों से पहले, प्रियंका गांधी वाड्रा को उत्तर प्रदेश कांग्रेस का प्रभार दिया गया था. उनके भाई राहुल गांधी, जो उस समय पार्टी प्रमुख थे, ने अपने करीबी सहयोगी, ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभार दिया था, जो अब भाजपा में शामिल हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी के नाम नई चिट्ठी, कांग्रेस से निष्कासित नेताओं ने कहा- परिवार के मोह से ऊपर उठें

Advertisement

प्रियंका गांधी वाड्रा की नियुक्ति से लोकसभा चुनाव में वोटों पर असर नहीं पड़ा. कांग्रेस ने राज्य में अपना सबसे खराब प्रदर्शन किया था. हालांकि सोनिया गांधी ने रायबरेली को बरकरार रखा, लेकिन राहुल गांधी बीजेपी की स्मृति ईरानी से अमेठी हार गए थे.

Advertisement

अब सलमान खुर्शीद ,जो कि गांधी परिवार के वफादार हैं, को मौका दिया गया है ताकि यूपी में पार्टी की किस्मत बदल सके. अलीगढ़ में पैदा हुए खुर्शीद, संसद में फर्रुखाबाद का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. गांधी परिवार के वफादार, खुर्शीद ने 23 पार्टी नेताओं के असंतोष के बाद  दृढ़ता से गांधी परिवार का समर्थन करते हुए कहा था कि यह आम सहमति का समय है न कि चुनाव का.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट करके दी जानकारी

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने खुर्शीद ने कहा था,"मैंने बहुत स्पष्ट रूप से कहा है कि गांधी कांग्रेस के नेता हैं. कोई भी इससे इनकार नहीं कर सकता. यहां तक ​​कि विपक्ष भी इससे इनकार नहीं कर सकता ... मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि हमारे पास अध्यक्ष हैं या नहीं. हमारे पास एक नेता हैं (राहुल गांधी) और यह मेरे लिए सुकून की बात है.''

Advertisement

उत्तर प्रदेश के लिए नई टीम में निर्मल खत्री, नसीब पठान हैं. दोनों ने पत्र लिखने वाले नेताओं की निंदा की थी और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. जबकि सलमान खुर्शीद, पीएल पुनिया, आराधना मिश्रा, सुप्रिया श्रीनेट, विवेक बंसल और अमिताभ दुबे मैनिफेस्टो कमेटी में हैं, आउटरीच कमेटी में प्रमोद तिवारी, प्रदीप जैन, गजराज सिंह, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, इमरान मसूद और बलदेव शामिल हैं. वहीं  गुलाम नबी आज़ाद, कपिल सिब्बल, शशि थरूर और आनंद शर्मा जैसे वरिष्ठ नेताओं  को सूची में शामिल नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें: केंद्र पर फिर राहुल गांधी का वार- 'देश के युवाओं की समस्याओं का समाधान करे मोदी सरकार'

गौरव गोगोई और रवनीत सिंह बिट्टू को लोकसभा में डिप्टी लीडर और व्हिप नियुक्त किया गया. वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश कांग्रेस के मुख्य सचेतक नियुक्त किए गए हैं.

आर्थिक बदहाली को लेकर मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में Neha Singh Rathore के खिलाफ FIR दर्ज