पहलवान सुशील कुमार को सता रही सेहत की चिंता, जेल में मांग रहे हैं प्रोटीन डाइट

जेल में बंद पहलवान सुशील कुमार ने प्रोटीन डाइट मांगी है. पहलवान ने रोहिणी कोर्ट में प्रोटीन डाइट के लिए अर्जी लगाई कहा कि जेल का खाना उसके लिए काफी नहीं है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पहलवान सुशील कुमार ने जेल में मांगी प्रोटीन डाइट
नई दिल्ली:

सागर धनकड़ हत्या (Sagar Dhankar case) मामले में जेल में बंद पहलवान सुशील कुमार  (Sushil Kumar)  ने प्रोटीन डाइट मांगी है. पहलवान ने रोहिणी कोर्ट में प्रोटीन डाइट के लिए अर्जी लगाई कहा कि जेल का खाना उसके लिए काफी नहीं है. इस मामले पर कोर्ट में आज सुनवाई हुई, लेकिन फैसला कल सुनाया जाएगा.बता दें कि सुशील कुमार इस साल टोक्यो ओलिंपिक की तैयारी कर रहा था, हालांकि सुशील ने अभी क्वालीफाई नहीं किया था.  सुशील ने अर्जी में स्पेशल डाइट जैसे प्रोटीन, ओमेगा 3 कैप्सूल, जोइंटमेंट कैप्सूल, प्री वर्कआउट सी 4, मल्टीविटामिन जीएनसी और एक्सरसाइद बैंड आदि की मांग की है.

आइये जानते हैं कि जेल में एक कैदी को क्या मिलता है
सुबह का नाश्ता हर रोज बदलता रहता है- जैसे चाय, पोहा, ब्रेड, केला आदि. दोपहर के भोजन में रोटी, दाल, दो सब्जियां और चावल मिलता है. रात का भोजन भी ऐसा ही होता है.

रोहिणी कोर्ट ने गवाहों की सुरक्षा के आदेश दिए

वहीं रोहिणी कोर्ट ने सभी गवाहों को सुरक्षा देने के आदेश दिए है. इस मामले में कई चश्मदीद गवाह हैं. उन्होंने सुशील पहलवान और दूसरे गैंगस्टरों से जान का खतरा बताया था. रोहिणी कोर्ट के जिला जज ने संबंधित डीसीपी और अन्य की अध्यक्षता में एक गवाह संरक्षण समिति बनाकर छत्रसाल स्टेडियम में 23 साल के सागर राणा की हत्या के मामले में गवाहों को सुरक्षा प्रदान करने का आदेश दिया है. 

Advertisement

दिल्ली की मंडोली जेल में बंद पहलवान सुशील कुमार की सुरक्षा को लेकर तिहाड़ जेल (Tihar Jail) प्रशासन हरक़त में आ गया है. मंडोली जेल में ही बन्द सुशील के विरोधी गैंगस्टर लारेंश विश्नोई को मंडोली जेल से तिहाड़ जेल नंबर 1 के हाई सुरक्षा वार्ड में शिफ्ट किया गया है. तिहाड़ जेल प्रशासन सुशील के विरोधी एक अन्य गैंगस्टर सम्पत नेहरा जो फिलहाल मंडोली जेल नंबर 15 के वार्ड नंबर 4 में बंद है, को भी सोमवार को तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर सकती है. तिहाड़ जेल प्रशासन ने सुशील कुमार की सुरक्षा को लेकर यह फैसला किया है.

Advertisement

बता दें मकोका में बंद कुख्यात गैंगस्टर लारेंश विश्नोई और सम्पत नेहरा हाल में मंडोली जेल नंबर 15 के वार्ड नंबर 4 में शिफ़्ट हुए थे. इसी मंडोली जेल नंबर 15 के सेल नंबर 1 में सुशील बंद है. सुशील की सुरक्षा के मद्देनजर 24 घंटे CCTC निगरानी की जा रही है.तमिलनाडु पुलिस के जवान भी 24 घंटे सुशील के वार्ड के पास सुरक्षा में तैनात किए गए हैं. सागर पहलवान हत्याकांड के बाद से लॉरेंस विश्नोई, सम्पत नेहरा, काला जठेड़ी जैसे गैंगस्टर सुशील के लिए खतरा बने हुए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: यूपी वालों ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए क्या कहा?
Topics mentioned in this article