आतंकवाद भगवा ना कभी था, ना है, ना कभी रहेगा... मालेगांव फैसले पर सीएम देवेंद्र फडणवीस

आतंकवाद भगवा ना कभी था, ना है, ना कभी रहेगा... मालेगांव फैसले पर बोले महाराष्‍ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मालेगांव ब्‍लास्‍ट केस में सभी आरोपियों के बरी होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि आतंकवाद न कभी भगवा था, ना है और न ही कभी रहेगा. 

बता दें कि मालेगांव ब्‍लास्‍ट केस में एनआईए की विशेष अदालत ने सबूतों के अभाव में साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया है.

कोर्ट ने कहा कि एटीएस और एनआईए की चार्जशीट में काफी अंतर है. अभियोजन पक्ष यह साबित नहीं कर पाया कि बम मोटरसाइकल में था. प्रसाद पुरोहित के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला कि उन्होंने बम बनाया या उसे सप्लाई किया. यह भी साबित नहीं हुआ कि बम किसने लगाया. घटना के बाद विशेषज्ञों ने सबूत इकट्ठा नहीं किए, जिससे सबूतों में गड़बड़ी हुई. कोर्ट ने यह भी कहा कि धमाके के बाद पंचनामा ठीक से नहीं किया गया. घटनास्थल से फिंगरप्रिंट नहीं लिए गए और बाइक का चेसिस नंबर कभी रिकवर नहीं हुआ. साथ ही, वह बाइक साध्वी प्रज्ञा के नाम से थी, यह भी सिद्ध नहीं हो पाया.

मालेगांव धमाके में छह लोगों की मौत हुई थी. ये मामला करीब 17 साल तक चलता रहा. ट्रायल के दौरान 34 गवाह बयान से पलट गए थे. अदालत ने अभियोजन और बचाव पक्ष की ओर से सुनवाई और अंतिम दलीलें पूरी करने के बाद 19 अप्रैल को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. अब कोर्ट ने सबूतों के अभाव में इन आरोपियों को बरी कर दिया. 

Featured Video Of The Day
Rao Inderjeet Yadav Interview: Elvish Yadav और Fazilpuria पर किसने कराई फायरिंग? | NDTV Exclusive