सचिन वाझे केस : BJP नेता ने कहा - कहां से आए हज़ारों करोड़ रुपये, कहां गए...? होनी चाहिए जांच

महाराष्ट्र पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाझे अभी एनआईए की गिरफ्त में है. सचिन वाझे को मुंकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक लदी कार खड़ी करने और मनसुख हिरेन हत्याकांड मामले में गिरफ्तार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भाजपा नेता किरीट सोमैया.
मुंबई:

सचिन वाझे मामले में भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा कि जो हजारो करोड़ रुपए वसूल किए गए हैं, वो कहां गए. इसके जांच होनी चाहिए. किरीट सोमैया ने बुधवार को एक वीडियो ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'सचिन वाझे गैंग ने जो 2020-2021 में हजारो करोड़ रूपये वसूल किये है! पैसे कहा गए? इसकी जाँच एनआईए, ईडी, रिजर्व बैंक, रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी, इन्कम टैक्स को करनी चाहिए.'

उन्होंने कहा कि इसको लेकर मैंने सभी विभागों को पत्र लिखा है और बातचीत भी की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सॉर्स ऑफ फंड, फ्लो ऑफ फंड, कैश मनी ट्रेल,  लाभार्थी, बिटक्वाइन का उपयोग, बेनामी ट्रांजेक्शन, ऑफशोर ट्रांजेक्शन इन सब की जांच करना जरूरी है.

Advertisement

बता दें, महाराष्ट्र पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाझे अभी एनआईए की गिरफ्त में है. सचिन वाझे को मुंकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक लदी कार खड़ी करने और मनसुख हिरेन हत्याकांड मामले में गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को उनके पद से हटा दिया गया था. जिसके बाद परमबीर सिंह ने पत्र लिखकर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें करोड़ों रुपए वसूली करने का टारगेट दिया गया था. इस पत्र के बाद से महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आ गया. विपक्षी पार्टियां गृहमंत्री अनिल देशमुख का इस्तीफा मांग रही हैं.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में परमबीर सिंह की याचिका पर सुनवाई से पहले नया ट्विस्ट, इस वकील ने दी पक्ष बनाने की अर्जी

Advertisement

वहीं, पीटीआई की एक अन्य खबर के मुताबिक, महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने मंगलवार को कहा कि निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे कारोबारी मनसुख हिरन की हत्या के मामले में ‘‘प्रमुख आरोपी'' है और उसकी हिरासत मांगने के लिए यहां एनआईए अदालत से संपर्क किया जाएगा. एटीएस प्रमुख जयजीत सिंह ने कहा कि मामले में और भी लोग गिरफ्तार किए जा सकते हैं. 

Advertisement

महाराष्ट्र में सियासी भूचाल के बीच मुंबई पुलिस में बड़ा फेरबदल, 86 अफसरों का तबादला

इस बीच, महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने आज शाम मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की.  उधर, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने आज दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव से मुलाकात की और महाराष्ट्र पुलिस में तबादलों संबंधी कथित भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच की मांग की. (इनपुट भाषा से भी)

Video : चिट्ठी बम के बाद ट्रांसफर-पोस्टिंग रैकेट, क्यों थम नहीं रही महाराष्ट्र की महाभारत?

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack: Crime Scene Recreate करते हुए आरोपी शहजाद ने बताया की कैसे घुसा था घर में
Topics mentioned in this article