रूसी 'माचोमैन' की पावर मिस्ट्री, 10 बातें जो पुतिन को बनाती हैं बेहद खास

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दुनिया में माचोमैन वाली इमेज है. उनकी जिंदगी काफी रहस्यमय रही है. उनके कई राज कभी सामने नहीं आते. आइए बताते हैं ऐसी 10 बातें जो पुतिन को खास बनाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रूसी राष्ट्रपति पुतिन की दुनिया में माचोमैन वाली इमेज है. उनकी जिंदगी काफी रहस्यमय रही है
  • विदेश यात्रा के दौरान उनका मल-मूत्र तक सील करके सुरक्षित रखा जाता है और रूस भेजा जाता है
  • पुतिन के पास 22 डिब्बों वाली अपनी एक अभेद्य ‘घोस्ट ट्रेन' भी है, जो किसी चलते-फिरते किले से कम नहीं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

कद्दावर कद-काठी, मुस्कुराता मगर सख्त चेहरा, चलने का अलग स्टाइल... रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दुनिया में माचोमैन वाली इमेज है. उनकी जिंदगी काफी रहस्यमय रही है. उनके कई राज कभी सामने नहीं आते. हालांकि मीडिया में छन-छनकर कई खबरें आती हैं, जो उनकी शाही लाइफस्टाइल की झलक दिखाती हैं. आइए बताते हैं ऐसी ही 10 बातें जो पुतिन को खास बनाती हैं. 

22 डिब्बों वाली 'घोस्ट' ट्रेन

पुतिन के पास 22 डिब्बों वाली अपनी एक अभेद्य ‘घोस्ट ट्रेन' भी है, जो किसी चलते-फिरते किले से कम नहीं. यह ट्रेन पूरी तरह बख्तरबंद है. इसके दरवाजे-खिड़कियां बुलेटप्रूफ हैं. इसमें कई आलीशान बेडरूम, डाइनिंग रूम और मूवी थिएटर के साथ-साथ जिम और एंटी-एजिंग मशीनों वाला मसाज पार्लर भी मौजूद है. दावा किया जाता है कि जीवन रक्षक उपकरणों से लैस इस ट्रेन को बनाने में करीब 74 मिलियन डॉलर खर्च हुए हैं.

खाना टेस्ट करने को पर्सनल लैब

पुतिन बिना टेस्ट किए हुए कोई भी चीज नहीं खाते. दावा किया जाता है कि वह खाने में जहर का पता लगाने के लिए पर्सनल लैब भी साथ लेकर चलते हैं. वह जिस होटल में ठहरते हैं, वहां उनकी अपनी शेफ और हाउसकीपिंग टीम काम करती है. एक एडवांस सिक्योरिटी टीम एक महीने पहले ही होटल का निरीक्षण करती है और वहां से सभी भोजन और अन्य वस्तुओं को हटा देती है. उनके शेफ भी ट्रेंड सैनिक होते हैं.

मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते 

दावा किया जाता है कि रूसी राष्ट्रपति मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करते. मॉस्को में क्रेमलिन में भी मोबाइल पर बैन है. बातचीत के लिए खास तरह के इन्क्रिप्टेड डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता है, जो इंटरनेट से कनेक्ट नहीं होते. वह जिस देश में जाते हैं, उनके लिए वहां अलग से स्पेशल टेलीफोन बूथ और सिक्योर संचार लाइनें तैयार की जाती हैं.

Advertisement

काफिले में दर्जनों प्लेन और 700 कारें

राष्ट्रपति पुतिन के बेड़े में बताया जाता है कि 58 विमानों और हेलीकॉप्टरों का बड़ा बेड़ा है. अमेरिकी एयरफोर्स वन की तरह उनका एक विशाल प्लेन है, जिसे द फ्लाइंग क्रेमलिन कहा जाता है. इसमें रूस के बड़े नेताओं की कैबिनेट मीटिंग से लेकर बेडरूम जैसी सारी शाही सुविधाएं हैं. दावा किया जाता है कि प्रेसिडेंट के काफिले में करीब 700 कारें हैं. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

‘चाणक्य सूट' में ठहरेंगे पुतिन

रूसी राष्ट्रपति पुतिन दिल्ली में ITC मौर्या होटल में ठहरेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह ITC मौर्या के सबसे लक्जरी और स्पेशल ‘चाणक्य सूट' में रुकेंगे. करीब 4,600 स्क्वायर फीट में फैले इस सूट में एक रात ठहरने का किराया करीब 8–10 लाख रुपये बताया जाता है. चाणक्य सूट की खासियत इसकी रॉयल और बेहद आरामदायक सुविधाएं हैं. इसमें एक बड़ा मास्टर बेडरूम है, जिसके साथ वॉक-इन क्लोसेट भी दिया गया है. सूट में प्राइवेट स्टीम रूम और सॉना मौजूद है. पूरी तरह फर्निस्ड जिम भी है. इसके अलावा बड़ा रेसेप्शन एरिया, आरामदायक लिविंग स्पेस और 12-सीटर का डाइनिंग रूम इसे और खास बनाते हैं. सूट में अलग से गेस्ट रूम, स्टडी और ऑफिस स्पेस भी दिया गया है. 

Advertisement

सुरक्षा के लिए 5 स्तरीय इंतजाम

पुतिन दिल्ली में 5 लेयर की सिक्योरिटी रिंग में रहेंगे. रूसी एलीट कमांडो और पुलिस की घेराबंदी में चलेंगे. पुतिन जहां-जहां जाएंगे, रास्तों को पहले ही जांच पड़ताल करके सुरक्षित किया जाएगा. हर चेकपॉइंट पर फेस रिकॉग्निशन सिस्टम लगा होगा. रास्ते में जगह-जगह स्नाइपर तैनात रहेंगे. ड्रोन से सर्विलांस की जाएगी. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को जाम करने के लिए जैमर का भी इस्तेमाल होगा. 

Featured Video Of The Day
Putin India Visit: मोदी-पुतिन एक गाड़ी में क्यों बैठे? रक्षा विशेषज्ञ ने बताया | India Russia
Topics mentioned in this article