'डोनबास में रूसी सैनिकों का सामना करने को तैयार' यूक्रेनी राष्ट्रपति; युद्ध पर 10 बड़ी बातें

रूस और यूक्रेन युद्ध शुरू हुए 35 से अधिक दिन हो गए हैं. लेकिन अभी तक युद्ध खत्म होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने गुरुवार को कहा कि यूक्रेन की सेनाएं देश के पूर्व में नए रूसी हमलों का सामना करने की तैयारी कर रही हैं. मास्को राजधानी कीव के पास असफलताओं के बाद वहां अपनी सैनिकों का निर्माण कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
रूस ने यूक्रेन पर 24 फरवरी को हमला करने का ऐलान किया था.
नई दिल्ली:

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन युद्ध शुरू हुए 35 से अधिक दिन हो गए हैं. लेकिन अभी तक युद्ध खत्म होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने गुरुवार को कहा कि यूक्रेन की सेनाएं देश के पूर्व में नए रूसी हमलों का सामना करने की तैयारी कर रही हैं. मास्को राजधानी कीव के पास असफलताओं के बाद वहां अपनी सैनिकों का निर्माण कर रहा है.

  1. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने अपने ताजा बयान में कहा कि यूक्रेन "डोनबास पर नए हमलों के लिए रूसी सेना का निर्माण देख रहा है और हम इसके लिए तैयारी कर रहे हैं. वहीं क्रेमलिन ने बुधवार को इस तथ्य का स्वागत किया कि कीव ने यूक्रेन में संघर्ष को समाप्त करने के लिए अपनी मांगों को लिखित रूप में रखा है. लेकिन कहा कि अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है.
  2. अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने दावा किया कि क्रेमलिन नेता व्लादिमीर पुतिन अपनी ही सेना द्वारा गुमराह किए जाने के बाद गुस्से में हैं. व्हाइट हाउस के संचार निदेशक केट बेडिंगफील्ड ने अमेरिकी खुफिया जानकारी का हवाला देते हुए कहा, "उन्हें रूसी सेना द्वारा गुमराह किया गया."
  3. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा (Dmytro Kuleba)ने NDTV के साथ विशेष बातचीत में रूसी आक्रमण के बीच अपने मुल्‍क के हालात के बारे में बातचीत की. शांति स्‍थापना के प्रयासों को लेकर कुलेबा ने कहा कि हमने रूस के समक्ष कुछ अच्‍छे प्रस्‍ताव रखे हैं लेकिन जमीनी स्‍तर पर हालात पर नजर रखने की जरूरत है. हमले जारी हैं. जमीन पर हो रहा है, उससे बातचीत टूटती नजर आ रहे है.
  4. यूक्रेन के राष्ट्रपति के एक सलाहकार के अनुसार मारियुपोल शहर के आधे हिस्से पर रूसी सेना ने कब्जा कर लिया है और इस शहर की सड़कों पर लड़ाई हो रही है.
  5. जर्मनी के सुरक्षा एवं विदेश नीति सलाहकार जेन्स प्लॉटनर ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन के खिलाफ चल रहे रूस के हमले को अगर नहीं रोका गया तो दुनिया के लिए विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं. प्लॉटनर ने ये भी कहा कि जर्मनी नई दिल्ली की बाधाओं और चुनौतियों को समझता है. उन्होंने कहा कि यूरोप को यूक्रेन संकट पर अपने रुख को लेकर देश को ‘‘प्रवचन देने या सिखाने'' की कोई आवश्यकता नहीं है.
  6. अमेरिका और यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल ने रूस पर अपनी पहली उच्च स्तरीय वार्ता के दौरान मास्को को और अलग-थलग करने के लिए उठाए जा सकने वाले अतिरिक्त कदमों पर चर्चा की.अमेरिकी विदेश विभाग और  एक्सटर्नल एक्शन सर्विस  ने एक संयुक्त बयान में ये जानकारी दी. बयान में कहा कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राजनीतिक मामलों की अवर विदेश मंत्री विक्टोरिया नुलैंड और यूरोपीय संघ का नेतृत्व यूरोपीय विदेश कार्रवाई सेवा के राजनीतिक मामलों के उप महासचिव एनरिक मोरा ने किया
  7. Advertisement
  8. अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने क्षेत्रीय प्राथमिकताओं की समीक्षा करने, यूक्रेन में बिगड़ती मानवीय स्थिति और मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से फोन पर बात की.
  9. विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बताया कि दोनों नेताओं ने ‘‘यूक्रेन में बिगड़ती मानवीय स्थिति तथा स्वतंत्र, खुले, सुरक्षित और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बढ़ावा देने के हमारे साझा प्रयासों समेत क्षेत्रीय प्राथमिकताओं की समीक्षा करने के बारे में बातचीत की.' पिछले महीने भी ब्लिंकन ने जयशंकर के साथ टेलीफोन पर बातचीत की थी और यूक्रेन पर रूस के हमले की निंदा करने के लिए एक मजबूत सामूहिक प्रतिक्रिया के महत्व पर बल दिया था.
  10. Advertisement
  11. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव 31 मार्च से दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर भारत आ रहे हैं. विदेश मंत्रालय ने बुधवार को ये जानकारी दी. यूक्रेन के खिलाफ 24 फरवरी को रूस द्वारा शुरू किये गए सैन्य अभियान के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है.
  12. लावरोव के चीन की दो दिवसीय यात्रा समाप्त करने के बाद भारत की यात्रा पर आने की उम्मीद है.
  13. Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump VS Kamala Harris: Superpower US का President कौन? सर्वे में किसके हाथ सत्ता की चाभी? | US Election
Topics mentioned in this article