Ukraine-Russia War : यूक्रेन में फंसे भारतीयों की मदद के 24 घंटे काम करेगा हेल्प डेस्क, जानें Helpline नंबर

रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है. वहां अब भी हजारों भारतीय फंसे हैं. इस बीच वहां फंसे भारतीयों की मदद के लिए भारत सरकार ने 24 घंटे की हेल्पलाइन शुरू की है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यूक्रेन में फंसे भारतीयों की मदद के लिए शुरू हुई 24x7 Helpline
नई दिल्ली:

रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukraine) पर हमला कर दिया है. हमले का आदेश रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दिया है. वहां अब भी हजारों भारतीय फंसे हैं. वहां फंसे भारतीयों की मदद के लिए भारत सरकार ने 24 घंटे की हेल्पलाइन शुरू की है. भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए यूक्रेन के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का एक विमान दिल्ली के लिए वापस लौट रहा है. दरअसल, यूक्रेन ने कहा कि उसने अपने पूर्वी क्षेत्रों में रूसी सैन्य अभियानों के बीच अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है.

यूक्रेन का एयरस्पेस बंद होने पर एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली लौटी, करीब 20 हजार भारतीय फंसे

 इस बीच भारत ने रूस और यूक्रेन के बीच तनाव को तत्काल कम करने का आह्वान किया और आगाह किया कि स्थिति एक बड़े संकट में तब्दील हो सकती है. वहीं संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन में सेना नहीं भेजने और ‘‘शांति से मसले हल करने'' की अपील की है. 

ये भी देखें-यूक्रेन जा रहा एयर इंडिया का विमान बीच रास्‍ते से लौटा, करीब 20 हजार भारतीय फंसे

Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान