राष्ट्रपति पुतिन को PM मोदी की "यह युद्ध का युग नहीं" नसीहत पर रूस ने दी प्रतिक्रिया

भारत में रूस (Russia) के राजदूत डेनिस अलीपोव ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की "आज युद्ध का युग नहीं" वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है. साथ ही कहा, "पश्चिम केवल उन उद्धरणों का उपयोग करता है जो अन्य भागों की अनदेखी करते हुए उनके अनुकूल होते हैं."

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
पीएम मोदी की टिप्पणी पर रूसी राजदूत ने दी प्रतिक्रिया. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारत में रूस (Russia) के राजदूत डेनिस अलीपोव ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की "आज युद्ध का युग नहीं" वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि समरकंद में राष्ट्रपति पुतिन (President Putin) के साथ बैठक के दौरान, पीएम मोदी ने रूसी नेता से कहा था कि "आज का युग युद्ध का नहीं है", इस टिप्पणी को विश्व नेताओं के एक वर्ग ने सार्वजनिक फटकार के रूप में देखा. यूक्रेन में शत्रुता को समाप्त करने पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बारे में पूछे जाने पर, डेनिस अलीपोव ने कहा कि टिप्पणी इस मुद्दे पर भारत की स्थिति के अनुरूप है. "पश्चिम केवल उन उद्धरणों का उपयोग करता है जो अन्य भागों की उपेक्षा करते हुए उनके अनुरूप होते हैं." 

उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के रूस पर बहुत कम प्रभाव पड़ा है. साथ ही जी -7 देशों और यूरोपीय संघ ने क्रेमलिन के राजस्व को सीमित करने के लिए रूसी कच्चे और परिष्कृत उत्पादों पर तेल की कीमत की सीमा तय की है. इस महीने की शुरुआत में जी -7 वित्त मंत्रियों द्वारा जारी एक बयान में कहा गया था कि मूल्य सीमा विशेष रूप से रूसी राजस्व को कम करने और यूक्रेन युद्ध को वित्त पोषित करने की क्षमता को कम करने के लिए डिज़ाइन की गई थी. अलीपोव ने कहा कि मूल्य सीमा से वैश्विक बाजारों में तेल की भारी कमी हो जाएगी और कीमतें तेजी से बढ़ेंगी.

वहीं अमेरिका ने भारत से रूसी तेल की कीमतों को सीमित करने के लिए गठबंधन में शामिल होने के लिए कहा है, लेकिन नई दिल्ली ने कहा कि वह कोई भी निर्णय लेने से पहले प्रस्ताव की "सावधानीपूर्वक जांच" करेगा. इस पर अलीपोव ने कहा, "भारत ने अब तक इस विचार के प्रति सावधानीपूर्वक रुख अपनाया है. यह भारतीय हित के लिए फायदेमंद नहीं होगा." वहीं पाकिस्तान द्वारा यूक्रेन को हथियार हस्तांतरित करने की खबरों पर अलीपोव ने कहा कि अगर इस तरह की डिलीवरी हुई है तो इसका पाकिस्तान के साथ रूस के संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

Advertisement

रूसी राजदूत ने कहा, "अभी तक ऐसी अपुष्ट खबरें आई हैं, मुझे इसके तथ्यों के बारे में पता नहीं है. अगर इसकी पुष्टि होती है तो पाकिस्तान के साथ हमारे संबंधों पर असर पड़ेगा, इसमें कोई संदेह नहीं है." रूस ने शुक्रवार को कहा कि अगर जी-7 देशों द्वारा प्रस्तावित मूल्य सीमा उचित नहीं है तो वह वैश्विक बाजार में तेल की आपूर्ति बंद कर देगा. भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "अगर हम मानते हैं कि कीमतें हमारे लिए उचित और अस्वीकार्य नहीं हैं, तो हम वैश्विक बाजारों और उन देशों को तेल की आपूर्ति बंद कर देंगे जो मूल्य सीमा पर अमेरिकी पहल में शामिल होते हैं.
 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

गुरुग्राम में आफत बनी बारिश, जाम के कारण घंटों परेशान रहे लोग

Featured Video Of The Day
Javelin Star Sachin Yadav: International Match खेले बिना तोड़ा जैवलिन का 30 साल पुराना रिकॉर्ड
Topics mentioned in this article