यूक्रेन पर रूस का हमला : भारतीय राजदूत ने भारतीयों से स्थिति का सामना शांत रहकर और धैर्य के साथ करने को कहा

Ukraine Russia Crisis : राजदूत ने कहा, ‘‘हवाई क्षेत्र बंद है, रेलवे की समयसारिणी अनिश्चित है और सड़कों पर भीड़भाड़ है. मैं सभी से शांत रहने और स्थिति का सामना धैर्य के साथ करने का अनुरोध करता हूं.''

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
रूस-यूक्रेन संकट : भारतीय विदेश मंत्रालय का कंट्रोल रूम (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

यूक्रेन में भारत के राजदूत ने गुरुवार को उस देश में भारतीयों से अपील की कि वे वर्तमान स्थिति का सामना शांत रहकर और धैर्य के साथ करें. पार्थ सत्पथी ने यूक्रेन में भारतीयों के लिए जारी एक संदेश में कहा कि स्थिति ‘‘अत्यधिक तनावपूर्ण और बहुत अनिश्चित'' है और यह बहुत चिंता का कारण बन रही है. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय और दूतावास इस कठिन परिस्थिति का समाधान खोजने के लिए 'मिशन मोड' पर काम कर रहे हैं. वर्तमान में 20,000 भारतीय यूक्रेन में हैं जिनमें अधिकतर छात्र हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं कीव से आपसे सम्पर्क कर रहा हूं. आज सुबह हम सभी इस खबर के साथ जागे कि यूक्रेन पर हमला हो गया है. स्थिति अत्यधिक तनावपूर्ण और बहुत अनिश्चित है और इससे निश्चित रूप से बहुत चिंता उत्पन्न हो रही है.''

राजदूत ने कहा, ‘‘हवाई क्षेत्र बंद है, रेलवे की समयसारिणी अनिश्चित है और सड़कों पर भीड़भाड़ है. मैं सभी से शांत रहने और स्थिति का सामना धैर्य के साथ करने का अनुरोध करता हूं.'' उन्होंने कहा कि कीव में भारतीय दूतावास खुला हुआ है और उसका कामकाज जारी है. दूतावास ने यूक्रेन पर रूस के हमले से उत्पन्न स्थिति पर गुरुवार को दो परामर्श जारी किए. उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे आग्रह करता हूं कि कृपया आप जहां भी हों, अपने परिचित स्थानों पर रहें. जो लोग पारगमन में हैं, कृपया अपने परिचित स्थानों पर लौट आएं.'' सत्पथी ने कहा, ‘‘जो लोग यहां कीव में फंसे हुए हैं, कृपया कीव में अपने दोस्तों और सहयोगियों, विश्वविद्यालयों और समुदाय के अन्य सदस्यों से संपर्क करें, ताकि आप अस्थायी रूप से वहां ठहर सकें.''

उन्होंने कहा कि दूतावास यूक्रेन में भारतीय प्रवासियों से पहले ही संपर्क कर चुका है और उनसे अनुरोध किया है कि वे भारतीयों की 'अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता' में सहायता करें. सत्पथी ने कहा, ‘‘मेरे पास और दूतावास में बड़ी संख्या में कॉल आ रही हैं और हम मदद करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. यदि कोई गंभीर आपात स्थिति है, तो प्रदान की गई आपातकालीन लाइनों पर हमसे संपर्क करें.'' राजदूत ने भारतीयों से किसी भी अद्यतन जानकारी के लिए दूतावास के सोशल मीडिया मंच (फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम) को फॉलो करने के लिए भी कहा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Election Carnival: अंग्रेज़ों के ज़माने में सिर्फ़ पचीस हज़ार में बना था Keenan Stadium