औरंगाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान AIMIM सांसद इम्तियाज जलील पर नोटों की बारिश की गई. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि, AIMIM सांसद वहां सिर्फ खड़े हैं और लोगों के नोट उड़ाने पर खूब खुश हजर आ रहे हैं. वह न तो लोगों को रोकते हैं और न ही किसी तरह का ऐतराज जताते हैं.
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद इम्तियाज जलील काफी मुखर होकर अपनी बात रखते हैं और महाराष्ट्र ही नहीं देश के भी प्रमुख मुद्दों पर अपनी बात रखते हैं. सांसद ने 12 मई 2022 को आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले का नाम बदलकर संभाजी नगर करने की योजना केवल सरकारी विभाग के दस्तावेजों को बदलने के लिए है और इससे ₹1,000 करोड़ का बोझ पड़ेगा.
यह भी पढ़ें-
"उसकी चोट देखकर तो मैं टूट गया था...": श्रद्धा वालकर के पूर्व सहकर्मी
Hate Speech पर बनी नई ट्विटर नीति, Trump और Resignations पर भी एलन मस्क ने दिए जवाब
G-20 सम्मेलन में भारत और पीएम मोदी की भूमिका से अमेरिका गदगद, दिल खोलकर की तारीफ