इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता... रुपये सिंबल विवाद पर इसे डिजाइन करने वाले डी उदय कुमार ने ऐसा क्यों कहा, पढ़ें

रुपये का सिंबल डिजाइन करने वाले डी उदय कुमार ने तमिलनाडु सरकार के इस फैसले को लेकर कहा कि मैं इस कदम को अपने काम के प्रति अनादर या उपेक्षा के रूप में नहीं देखता हूं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

तमिलनाडु में चल रहे भाषा विवाद के बीच सीएम स्टालिन ने बड़ा कदम उठाया है. स्टालिन सरकार ने राज्य के इस बार के बजट से '₹' का सिंबल हटा दिया और इसे तमिल सिंबल 'ரூ' से रिप्लेस कर दिया. तमिलनाडु सरकार के इस फैसले को लेकर रुपये सिंबल का डिजाइन बनाने वाले डी उदय कुमार का रिएक्शन आया है. उन्होंने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि उन्हें अपनी रचना पर गर्व है. उन्होंने कहा कि इस फैसले का उन पर कोई असर नहीं पड़ा, क्योंकि एक डिजाइनर को अपने काम में ऐसी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए. मैं इस कदम को अपने काम के प्रति अनादर या उपेक्षा के रूप में नहीं देखता हूं.

आपको बता दें कि तमिलनाडु सरकार 2025/26 के बजट को शुक्रवार को विधानसभा में पेश करने वाली है. उससे पहले रुपए के सिंबल को बदलने का ये फैसला सत्तारूढ़ द्रमुक ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में त्रिभाषा फॉर्मूले के जरिए राज्य पर हिंदी थोपने के आरोप के बीच लिया है. तमिलनाडु देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां रुपए का सिंबल बदला गया है.

'विफलताओं से ध्यान हटाने की कोशिश'

वहीं तमिलनाडु में बीजेपी इकाई के प्रवक्ता नारायणन तिरुपति ने एनडीटीवी से कहा कि यह कदम डीएमके के उस बयान के जैसा है, जिसमें उसने कहा है कि वह "भारत से अलग है". उन्होंने आरोप लगाया कि डीएमके विफलताओं से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है.

तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव

सिंबल की अदला-बदली ऐसे समय में हुई है जब राज्य अगले साल की विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव में मुख्य मुकाबला डीएमके और AIADMK के बीच देखने को मिलेगा. बीजेपी राज्य में अपने पांव जमाने में अब तक कामयाब नहीं हो सकती है. वह लगातार कोशिशों में जुटी हुई है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार के 3,66,742 मिसिंग वोट की मिस्ट्री! | Bihar Chunav | Bihar Politics
Topics mentioned in this article