मणिपुर में आधार को लेकर बदले गए नियम, जारी करने से पहले होगी कड़ी जांच

मणिपुर के गवर्नर ने UIDAI के अधिकारियों के साथ AADHAR जारी करने की समीक्षा की है. सरकार के स्त्रोतों के मुताबिक मणिपुर में आधार को केंद्र स्तर पर नहीं जारी किया जाना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मणिपुर में आधार कार्ड जारी करने के नियमों में बड़े बदलाव किए हैं
  • आधार कार्ड जारी करने से पहले व्यक्ति की कड़ी जांच की जाएगी
  • मणिपुर के गवर्नर ने UIDAI अधिकारियों के साथ समीक्षा की
  • सरकार के अनुसार, मणिपुर में आधार केंद्र स्तर पर नहीं जारी किया जाएगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

मणिपुर में आधार कार्ड को लेकर नियमों में बड़े बदलाव किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक अब आधार कार्ड जारी करने से पहले व्यक्ति की कड़ी जांच की जाएगी. इतना ही नहीं मणिपुर के गवर्नर ने UIDAI के अधिकारियों के साथ AADHAR जारी करने की समीक्षा की है. सरकार के स्त्रोतों के मुताबिक मणिपुर में आधार को केंद्र स्तर पर नहीं जारी किया जाना चाहिए. इतना ही नहीं मणिपुर में बायोमेट्रिक डेटा के दो अनिवार्य अपडेट किए जाएंगे. 

मणिबुर में आधार कार्ड बनवाने के नए नियम 

  • आधार बनाने से पहले व्यक्तियों की होगी कड़ी जांच
  • व्यस्कों को आधार केवल कड़ी जांच के बाद ही दिया जाएगा
  • अवैध अप्रवासियों को भारत में घुसने से रोकने के लिए उठाया गया ये कदम

जानकारी के मुताबिक मणिपुर सरकार का ये एक्शन पड़ोसी राज्य असम के मुख्यमंत्री हिंत बिसवा सरमा द्वारा दिए गए उस बयान के बाद लिया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो ऐसी योजना बना रहे हैं कि व्यस्कों को केवल जिला आयुक्त ही आधार जारी कर सकेंगे ताकि अवैध आप्रवासियों को अद्वितीय बायोमेट्रिक पहचान पाने से रोका जा सके. 

Featured Video Of The Day
PM Modi Ghana Visit: व्यापार को होगा कितना फायदा, घाना उद्योग संघ के Mukesh Thakwani ने क्या बताया