मुरादाबाद की पॉश सोसाइटी में दूसरे समुदाय को मकान बेचने पर बवाल, विरोध में सड़कों पर उतरी महिलाएं

पायल रस्तोगी और पल्लवी ने कहा कि डॉ. बजाज का मकान उनके हिंदू पड़ोसी भी खरीदना चाहते थे लेकिन उन्होंने गुपचुप तरीके से मुस्लिम को मकान बेच दिया. उनका कहना है कि यहां मुस्लिम परिवार रहेगा तो इस से परेशानी होगी और कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
मुरादाबाद:

यूपी के मुरादाबाद में मकान पर बवाल शुरू हो गया है. शहर के एक पॉश कालोनी में मुसलमान डॉक्टर के मकान खरीद लेने से बात बिगड़ गई है. इसके खिलाफ हिन्दू समुदाय के लोग सड़क पर उतर गए हैं. मुरादाबाद के रामगंगा विहार इलाके की पॉश कालोनी टीडीआई सिटी में एक हिंदू डॉक्टर ने अपना मकान एक मुस्लिम डॉक्टर दंपती को बेच दिया. इस पर कालोनी में रहने वाले हिंदू आक्रोशित हैं. 

टीडीआई सिटी की महिलाएं कर रहीं विरोध

इसके विरोध में टीडीआई सिटी में रहने वाली महिलाओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. वहीं पुरुषों ने जिला अधिकारी से मिलकर दूसरे समुदाय के व्यक्ति द्वारा खरीदे गए मकान की रजिस्ट्री रद्द करने की मांग की है. पॉश कालोनी टीडीआई सिटी में करीब 300 से 400 हिंदू परिवार रहते हैं. यह शहर के सबसे पॉश इलाके में से एक है. कालोनी के लोगों का कहना है कि यहां रहने वाले डॉ. अशोक बजाज ने अपना मकान गुपचुप ढंग से दूसरे समुदाय की डॉ. यूसुफ को बेच दिया है. इसके पहले इस पूरी कालोनी में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं रहता था. प्रदर्शन कर रही हिंदू महिलाओं का कहना है कि उन लोगों ने यहां घर ही इसलिए बनाया था कि यहां कोई मुस्लिम परिवार नहीं रहता है. ऐसे यहां मुस्लिम परिवार आने लगे तो धीरे-धीरे हिंदू अपने घर बेचकर जाने लगेंगे. 

डॉक्टर ने गुपचुप तरीके से बेचा मकान

पायल रस्तोगी और पल्लवी ने कहा कि डॉ. बजाज का मकान उनके हिंदू पड़ोसी भी खरीदना चाहते थे लेकिन उन्होंने गुपचुप तरीके से मुस्लिम को मकान बेच दिया. उनका कहना था कि यहां मुस्लिम परिवार रहेगा तो इस से परेशानी होगी और कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है. हम नहीं चाहते कि कोई दूसरे समुदाय का व्यक्ति इस कालोनी में आकर बसे. हम चाहते हैं कि डॉ. बजाज अपना मकान किसी हिन्दू को ही बेचें लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और चुपचाप एक मुस्लिम को मकान बेच कर चले गए. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि हिंदू समाज और डॉक्टर कम्युनिटी को भी ऐसे डॉक्टर का विरोध करना चाहिए. 

Advertisement

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कही ये बात

प्रदर्शन करने वाले अरविंद अग्रवाल का कहना है कि डॉ. अशोक बजाज टीडीआई सिटी कालोनी में वर्षों से रहते थे लेकिन दो दिन पहले वह एक मुस्लिम डॉक्टर यूसुफ को अपना मकान बेच कर चले गए हैं. जबकि उनके पड़ोस में रहने वाले दिव्यांशु यह मकान लेना चाहते थे. इस कॉलोनी में लगभग 1500 से 1800 लोग रहते हैं. 300 से 400 मकान इस कॉलोनी में है. एक ही समुदाय (हिन्दू) के लोग इसमें रहते हैं. डॉ बजाज का मकान लगभग मंदिर के सामने हैं और उन्होंने अपना मकान दूसरे समुदाय के व्यक्ति को बेच दिया है जिसका हम विरोध कर रहे हैं. 

Advertisement

लोगों का आरोप- षड्यंत्र के तहत डॉक्टर ने बेचा मकान

डॉक्टर बजाज ने यह मकान हमें परेशान करने के लिए धोखाधड़ी और षड्यंत्र के तहत बेचा है. हम चाहते हैं कि यह मकान वापस किया जाए और डॉक्टर युसूफ कहीं और मकान ले लें जो पैसा उन्होंने दिया है वह पैसा भी हम उनको देने को तैयार हैं. हम नहीं चाहते कि डॉक्टर युसूफ यहां रहें. हम कॉलोनी वालों ने तय कर लिया है कि हम कॉलोनी का गेट नहीं खोलेंगे अगर दूसरे समुदाय का व्यक्ति यहां रहेगा तो हर रोज के झगड़े होंगे जिस से कानून व्यवस्था खराब होगी भय और असुरक्षा का वातावरण हमारे और उनके लिए पैदा होगा. इस मामले में डॉ. बजाज और डॉ यूसुफ अपना पक्ष रखने के लिए तैयार नहीं हुए. 

Advertisement

टीडीआई सिटी के लोगों की है ये मांग

टीडीआई सिटी के लोगों ने जिला प्रशासन से इस रजिस्ट्री को निरस्त करने की मांग की है. जिला अधिकारी मुरादाबाद ने बताया कि टीडीआई सिटी के रहने वाले कुछ लोगों ने यह शिकायत की थी कि एक व्यक्ति विशेष ने दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति को अपना मकान बेच दिया है. इसे लेकर वहां रहने वाले लोगों को आपत्ति थी यह प्रकरण जैसे ही पुलिस और प्रशासन के संज्ञान में आया है इस प्रकरण में लगातार सभी पक्षों से बात की जा रही है. हमारा इसमें प्रयास है कि सभी की सहमति से इसका समाधान निकले. माहौल खराब करने वाली कोई चीज़ इसमे शामिल न हो दोनो पक्ष प्रशासन की बातों को सराहा भी रहे हैं हमें उम्मीद है कि इसका जल्द ही समाधान निकलेगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fit India: Lower Back Pain से राहत दिलाएगा Bal Asana, जानें इसके फायदे
Topics mentioned in this article