'पार्षदों में जमकर हाथापाई', चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में हंगामा

चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में पार्षदों में जमकर हाथापाई हुई. इस दौरान राहुल गांधी का जिक्र हुआ और मामला भड़क गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में पार्षदों में हाथापाई
चंडीगढ़:

चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में जबरदस्‍त हंगामा देखने को मिला. इस दौरान पार्षदों में जमकर हाथापाई हुई. सदन में लड़ते हुए नजर आए पार्षदों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सदन में हंगामा तब शुरू हुआ, जब नॉमिनेटेड पार्षद अनिल मसीह को कुछ पार्षद वोट चोर कहने लगे. इस पर मामला गर्माया और बात हाथापाई तक पहुंच गई. अनिल मसीह वेल में आकर बोले- कांग्रेस के सांसद राहुल गांधीं भी जमानत पर हैं.

आरोप है कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में रिटर्निंग अधिकारी के तौर पर अनिल मसीह ने इंडिया गठबंधन के दलों के पार्षदों के कई मतपत्रों को अमान्य घोषित कर दिया था, जिसके बाद बीजेपी के नेता को मेयर घोषित कर दिया गया था. इससे जुड़ा 'वोट चोरी' का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. सीसीटीवी में अनील मसीह का फर्जीवाड़ा पकड़ में आया, तो सुप्रीम कोर्ट मामला पहुंचा.

किस बात पर हुई हाथापाई

आप और बीजेपी सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक हुई और अंत में हाथापाई हो गई. कांग्रेस और आप पार्षदों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें उनके इस्तीफे की मांग की गई. बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस शाह के हाल ही में राज्यसभा में दिए गए भाषण का अलग तरीक से इस्तेमाल करके उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रही है.

बीजेपी का कांग्रेस पर हमला

बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए उस पर गृह मंत्री शाह के खिलाफ बदनाम करने का अभियान चलाने का आरोप लगाया. वरिष्ठ बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस राजनीतिक लाभ के लिए डॉ. अंबेडकर की विरासत का हवाला देकर नाटक और पाखंड कर रही है. प्रसाद ने कहा, "कांग्रेस, जिसने हमेशा अपने जीवनकाल में बीआर अंबेडकर का अपमान किया, अब उन्हें सम्मान देने का दिखावा कर रही है, यह पाखंड बंद होना चाहिए."

Featured Video Of The Day
Kazakhstan Plane Crash VIDEO: Landing के दौरान क्रैश हुआ विमान, 72 यात्री थे सवार, सामने आया वीडियो