दिवाली की छुट्टियों के बाद सूरत लौटने वालों को हर हाल में करानी होगी RT-PCR जांच

यह जांच सभी के लिए जांच अनिवार्य होगी. भले ही उन्होंने कोविड ​​​​वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली हो. जांच रिपोर्ट 72 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
जांच के लिए हवाई अड्डा, बस स्टैंड और शहर के प्रमुख सड़क मार्गों पर टीमें तैनात रहेंगी
सूरत:

कोरोना संक्रमण (Coronavirus) को रोकने के लिए सूरत नगर निगम (SMC) ने नये निर्देश जारी किये हैं. जिसके मुताबिक दिवाली की छुट्टियों के बाद सूरत लौटने वाले लोगों को आरटीपीसीआर जांच (RT-PCR TEST) करवाना जरूरी होगा. यह जांच सभी के लिए जांच अनिवार्य होगी. भले ही उन्होंने कोविड ​​​​वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली हो. जांच रिपोर्ट 72 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए.  एसएमसी के नगर स्वास्थ्य अधिकारी प्रदीप उमरीगर ने बताया कि छुट्टियों पर जाने से पहले लोगों को कोविड वैक्सीन लेने की अपील की जा रही है. लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है. शहर लौटने वाले लोगों के आरटीपीसीआर जांच के लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में टीमों को लगाया गया है. 

"कोविड वैक्सीन कहीं नकली तो नहीं?", केंद्र ने राज्यों को टीका लगाने से पहले जांच करने का दिया निर्देश

उन्होंने बताया कि जांच के लिए हवाई अड्डा, बस स्टैंड और शहर के प्रमुख सड़क मार्गों पर टीमें तैनात रहेंगी. उन लोगों के लिए भी जांच की सुविधा दी जायेगी, जिन्होंने पहले अपना कोविड जांच नहीं कराया है. 

Advertisement

अफवाह बनाम हकीकत : टीके के बाद खून के थक्के की जांच, गंगाराम अस्पताल में भारत का पहला VITT टेस्ट सेंटर

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: ठिकाने लगे दुश्मन..कैसे बदले जंग के समीकरण? | Hum Log | Operation Sindoor
Topics mentioned in this article