महाराष्ट्र के हवाई अड्डों पर घरेलू यात्रियों को अब नहीं दिखानी होगी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट. (फाइल फोटो)
मुंबई:
महाराष्ट्र में हवाई यात्रा करने वालों के लिए राहत भरी खबर आई है. बीएमसी ने नया आदेश जारी करते हुए महाराष्ट्र के किसी भी इलाके से मुंबई आने वाले हवाई यात्रियों को आरटी-पीसीआर टेस्ट से छूट दे दी है. अब हवाई यात्रियों को आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट साथ लाना जरूरी नहीं है.
बीएमसी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अब मुंबई एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरलाइंस यात्रियों को आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने के लिए नहीं कहेंगे. बीएमसी ने कहा कि ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है.
इससे पहले मई में CSMIA ने एक आधिकारिक बयान जारी कर मुंबई आने वाले सभी घरेलू यात्रियों के लिए उड़ान में सवार होने के समय नेगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया था.
Featured Video Of The Day
IND vs AUS BREAKING: Australia ने शुरु की बल्लेबाजी, पहली पारी में भारत ने बनाए 185 रन, All Out