RRR को मिला 'ऑस्कर' तो पीयूष गोयल ने की पीएम मोदी की तारीफ, जानिए क्या है वजह

'RRR' फिल्म के 'नाटू नाटू' सॉन्ग ने ऑस्कर्स 2023 में ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी के तहत जीता अवॉर्ड

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पीयूष गोयल ने पीएम मोदी की तारीफ की
नई दिल्ली:

RRR ने ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर भारत का मान बढ़ाया है. फिल्म के जिस गाने को यह अवॉर्ड मिला है उसकी तारीफ हर तरफ हो रही है. इन सब के बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी RRR को लेकर पीएम मोदी के उस फैसले की याद दिलाई है जो उन्होंने पिछले साल लिया था. पीयूष गोयल ने सोशल साइट पर लिखा कि पीएम मोदी ने पिछले साल ही RRR के स्क्रीप्ट राइटर को राज्यसभा के लिए नॉमिनेट करके ये साबित कर दिया था कि वो इस फिल्म को कितना बेहतर मानते हैं. पीएम मोदी ने RRR के स्क्रीप्ट राइटर वी.विजयानेंद्र प्रसाद को जुलाई 2022 में ही राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया था. उस दौरान पीएम मोदी ने उनकी महानता को पहचाना और कहा "उन्होंने अपने माध्यम से भारत की गौरवशाली संस्कृति को प्रदर्शित किया है, और विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई है. 

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने पिछले साल वी विजयानेंद्र प्रसाद की जगह कुछ अन्य लोगों को भी राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया था. इन लोगों में मुख्य रूप से  इलैयाराजा (जो देश के सर्वश्रेष्ठ संगीतकार हैं) , पीटी उषा (जिन्हें गोल्डन गर्ल भी कहा जाता है), वीरेंद्र हेगड़े (इन्हें सामुदायिक सेवा के लिए जाना जाता है), और डॉ. सोनल मान सिंह (इनको भारतीय संस्कृति में अहम योगदान के लिए) शामिल हैं. 

गौरतलब है कि ऑस्कर्स 2023 संपन्न हो चुका है. ऑस्कर्स में यह साल भारत के लिए काफी अहम रहा. 'RRR' फिल्म के 'नाटू नाटू' सॉन्ग ने ऑस्कर्स 2023 में ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी के तहत जीता अवॉर्ड'ऑल द ब्रीद्स' फिल्म बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्म श्रेणी में नामित हुई लेकिन पुरस्कार नहीं जीत सकी. 'द एलिफेंट व्हिस्पर्रर्स' को बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म में नामांकन मिला है और इसकी डायरेक्टर कार्तिक गॉन्जाल्वेज हैं और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा है.

इसने भी ऑस्कर अवॉर्ड में बाजी मारी. दीपिका पादुकोण ऑस्कर समारोह में मंच पर आईं. उन्होंने आरआरआर के नाटू नाटू गाने से सारी दुनिया का परिचय करवाया. इस तरह इस बार तीन श्रेणियों में नामित में से दो में ऑस्कर पुरस्कार भारत को मिले. तो वहीं मिशेल यो बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब पाने वाली पहली एशिया महिला एक्ट्रेस बन गई हैं.

Featured Video Of The Day
Supreme Court में Dog Lovers की बड़ी जीत पर शर्तें लागू | देख लें ये नियम
Topics mentioned in this article